

देश के कई हिस्सों में मानसून सक्रिय हो गया है। दिल्ली में दो दिन से जारी बारिश से लोगों को राहत मिली है, जबकि उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश और झारखंड में तेज बारिश और गरज-चमक के साथ तूफान का अलर्ट जारी किया गया है।
दिल्ली में बारिश से राहत
New Delhi: मानसून की धीमी रफ्तार से जूझ रही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को आखिरकार राहत मिलती नजर आ रही है। पिछले दो दिनों से दिल्ली-एनसीआर में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने आज यानी 24 जुलाई को भी हल्की बारिश का अनुमान जताया है। इससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और लोगों को उमस से कुछ राहत मिली है।
उत्तर प्रदेश में मौसम ने ली करवट
वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश में मौसम ने करवट ली है। राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में दिन के समय तेज गर्मी और उमस का असर बना हुआ है। हालांकि, मेरठ, मुजफ्फरनगर, झांसी, शाहजहांपुर और कानपुर ग्रामीण जैसे इलाकों में हाल के दिनों में बारिश दर्ज की गई है। मेरठ में सर्वाधिक 108.6 मिमी बारिश हुई है। प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है, जबकि पूर्वी यूपी में भी आंशिक बारिश हो सकती है।
बिहार वज्रपात की चेतावनी जारी
बिहार के 12 जिलों अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, बेगूसराय, लखीसराय, जमुई, मुंगेर, गया, नवादा, जहानाबाद, बांका और भागलपुर में भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है। तापमान में 3 से 5 डिग्री तक की गिरावट संभव है, जिससे मौसम थोड़ा सुहाना हो सकता है। हालांकि वज्रपात की आशंका के चलते प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।
बारिश का अलर्ट
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में आने वाले दिनों में भारी बारिश का पूर्वानुमान है। 25 से 28 जुलाई के बीच पश्चिमी और पूर्वी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। इससे नदियों के जलस्तर में वृद्धि हो सकती है और निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन सकती है।
झारखंड और पश्चिम बंगाल
झारखंड में 25 से 27 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसी अवधि में पश्चिम बंगाल के गंगा क्षेत्र और सिक्किम में भी मूसलधार बारिश हो सकती है।