बॉलीवुड और क्रिकेट जगत हिला: 1xBet केस में ED का शिकंजा, युवराज सिंह समेत कई सितारों की संपत्ति जब्त

1xBet ऑनलाइन सट्टेबाजी मामले में ED ने युवराज सिंह और रॉबिन उथप्पा समेत कई हस्तियों की करोड़ों की संपत्ति जब्त की है। यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत की गई है। अब तक इस केस में 19 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्तियां अटैच हो चुकी हैं।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 19 December 2025, 6:31 PM IST
google-preferred

New Delhi: ऑनलाइन सट्टेबाजी और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े 1xBet ऐप मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह, रॉबिन उथप्पा समेत कई बॉलीवुड और राजनीतिक हस्तियों की करोड़ों रुपये की संपत्ति जब्त कर ली है। यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम (PMLA) के तहत की गई है। ईडी द्वारा की गई इस ताजा कार्रवाई ने खेल और फिल्म जगत में हलचल मचा दी है।

किन-किन हस्तियों की संपत्ति हुई अटैच

ईडी ने जिन चर्चित चेहरों की संपत्तियों को प्रोविजनल अटैच किया है, उनमें क्रिकेट, फिल्म और राजनीति से जुड़े नाम शामिल हैं।

• युवराज सिंह -2.5 करोड़ रुपये
• रॉबिन उथप्पा -8.26 लाख रुपये
• उर्वशी रौतेला -2.02 करोड़ रुपये (यह संपत्ति उनकी मां के नाम पर रजिस्टर्ड है)
• सोनू सूद - 1 करोड़ रुपये
• मिमी चक्रवर्ती - 59 लाख रुपये
• अंकुश हाजरा - 47.20 लाख रुपये
• नेहा शर्मा - 1.26 करोड़ रुपये

गोरखपुर में महिला समूह से करोड़ों की धोखाधड़ी, फाइनेंस कंपनी के सेल्स मैनेजर पर केस दर्ज

मनी लॉन्ड्रिंग और अवैध सट्टेबाजी का आरोप

ईडी की जांच कथित अवैध ऑनलाइन बेटिंग ऐप्स से जुड़ी है। जांच एजेंसी का आरोप है कि 1xBet और इससे जुड़े प्लेटफॉर्म्स के जरिए लोगों और निवेशकों से करोड़ों रुपये की ठगी की गई। इसके साथ ही बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी और अवैध लेन-देन भी किया गया। ईडी का कहना है कि प्रचार के लिए चर्चित चेहरों का इस्तेमाल कर आम लोगों को इस प्लेटफॉर्म से जोड़ा गया, जिससे अवैध गतिविधियों को बढ़ावा मिला।

कंपनी का दावा

वहीं 1xBet कंपनी का दावा है कि वह एक वैश्विक स्तर पर मान्यता प्राप्त बुकी है और पिछले 18 वर्षों से बेटिंग इंडस्ट्री में सक्रिय है। कंपनी के अनुसार उसके ग्राहक हजारों खेल आयोजनों पर दांव लगा सकते हैं और उसका ऐप व वेबसाइट 70 भाषाओं में उपलब्ध है।

इससे पहले भी हो चुकी है बड़ी कार्रवाई

यह पहली बार नहीं है जब 1xBet मामले में ईडी ने बड़ी कार्रवाई की हो। इससे पहले एजेंसी ने शिखर धवन की 4.55 करोड़ रुपये की संपत्ति और सुरेश रैना की 6.64 करोड़ रुपये की संपत्ति को अटैच किया था। इन कार्रवाइयों को जोड़ दिया जाए तो अब तक 1xBet केस में ईडी कुल 19.07 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त कर चुकी है।

गोरखपुर में शराब की लत ने ली जान, फंदे से लटका मिला शव, पत्नी से था विवाद

सेलिब्रिटी प्रमोशन पर ED की नजर

ईडी की जांच में यह भी देखा जा रहा है कि क्या सेलिब्रिटीज को अवैध गतिविधियों की जानकारी होने के बावजूद इस ऐप का प्रचार किया गया। एजेंसी यह जांच कर रही है कि प्रचार से मिले पैसे वैध थे या अवैध सट्टेबाजी से जुड़े थे। सूत्रों के अनुसार, कुछ मामलों में संबंधित हस्तियों से पूछताछ भी की जा सकती है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 19 December 2025, 6:31 PM IST