नैनीताल की बेटी ईरा रावत ने रचा इतिहास, SGFI नेशनल स्विमिंग में जीता सिल्वर मेडल

दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में हुई 69वीं SGFI नेशनल तैराकी प्रतियोगिता 2025 में नैनीताल की ईरा रावत ने 50 मीटर तैराकी में सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रच दिया। यह SGFI स्विमिंग में उत्तराखंड का पहला पदक है, जिससे पूरे राज्य में खुशी का माहौल है।

Nainital: सरोवर नगरी नैनीताल की बेटी ईरा रावत ने अपना चमकदार हुनर दिखाते हुए राष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित 69वीं SGFI (स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया) नेशनल तैराकी प्रतियोगिता 2025 में ईरा ने 50 मीटर तैराकी में सिल्वर मेडल अपने नाम कर लिया। यह उपलब्धि इसलिए भी खास है क्योंकि SGFI नेशनल स्विमिंग प्रतियोगिता में उत्तराखंड के लिए यह पहला मेडल है।

कक्षा नौ में पढ़ाई

बता दें कि ईरा रावत पहले सेंट मेरीज कान्वेंट नैनीताल की छात्रा रही हैं। वर्तमान में वह देहरादून के सोशल बलूनी स्कूल में कक्षा नौ में पढ़ाई कर रही हैं। छोटी उम्र में इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल करना उनके मेहनत, अभ्यास और लगन का नतीजा है। सभी की नजरें उनके आगामी मुकाबलों पर टिकी हैं।

Uttarakhand: नैनीताल में दर्दनाक हादसा, खाई में गिरी पर्यटकों की कार, 3 महिलाओं की मौत, 5 गंभीर

गर्व का क्षण

ईरा की जीत से प्रदेश के खेल जगत में नई उम्मीद जगी है। उन्होंने सफलता का श्रेय अपने कोच और मार्गदर्शन करने वालों दिया। उनकी इस उपलब्धि में नीरज चौधरी, नीतेश राणा, शुभम कुमार, सीरीज रेडी (मत्स्य इन्कॉरपोरेशन), जॉन क्रिस्टोफर (बसावन गुड़ी एक्वेटिक सेंटर), उदय चौहान और भरत पुन्या जैसे नामों का विशेष योगदान रहा है। इस बड़ी सफलता के बाद पूरे प्रदेश में खुशी का माहौल है। खासकर नैनीताल में उनके परिवार, रिश्तेदारों और शुभचिंतकों में उत्साह देखने को मिल रहा है। खेल प्रेमियों और स्थानीय लोगों ने ईरा की इस उपलब्धि को प्रदेश के लिए गर्व का क्षण बताया है।

नैनीताल में ऑफ सीजन पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, दिसंबर से फरवरी तक खास आयोजन योजना लागू

ईरा रावत का बयान

ईरा रावत ने बताया कि यह सिल्वर मेडल मेरे लिए बहुत खास है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि इतनी कम उम्र में देश के लिए और उत्तराखंड के लिए पदक जीत पाऊंगी। यह सफलता मेरे माता-पिता, कोच और सभी गुरुओं के आशीर्वाद और मेहनत का नतीजा है। उन्होंने हर मुश्किल समय में मेरा हौसला बढ़ाया। मैं आगे और कड़ी मेहनत करके गोल्ड मेडल जीतना चाहती हूं। देश का नाम रोशन करना मेरा सपना है।

Location : 
  • Nainital

Published : 
  • 19 December 2025, 5:57 PM IST