Weather Update: दिल्ली-एनसीआर, यूपी और हरियाणा में भारी बारिश का अलर्ट, जानें अपने राज्य का हाल

दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश समेत कई राज्यों में मानसून का प्रभाव बढ़ गया है। मौसम विभाग ने दिल्ली में आज बारिश की संभावना जताई है, जबकि कई अन्य क्षेत्रों में भारी वर्षा और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 17 July 2025, 7:15 AM IST
google-preferred

New Delhi: मानसून के मौसम में दिल्ली-एनसीआर, यूपी, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश समेत पूरे उत्तर भारत में बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने दिल्ली में आज भारी बारिश के साथ आंधी और वज्रपात की चेतावनी दी है। इसके साथ ही पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, उत्तर राजस्थान, पंजाब और अन्य क्षेत्रों में हल्की से लेकर मध्यम बारिश की संभावना जताई है।

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटे में पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल, गोवा और तटीय क्षेत्रों में भी भारी बारिश हो सकती है। जबकि उत्तर प्रदेश के लखनऊ और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।

यूपी के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

उत्तर प्रदेश में पश्चिमी क्षेत्र में बुधवार से दो दिन तक भारी बारिश के संकेत मिल रहे हैं, जिससे ग्रामीण इलाकों में बाढ़ और जलभराव की स्थिति पैदा हो सकती है। मौसम विभाग ने 34 जिलों में तेज हवा और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है। यूपी के सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, गाजीपुर, आजमगढ़, बलिया, देवरिया और गोरखपुर जैसे जिलों में भारी बारिश का अनुमान है।

हिमाचल प्रदेश में मानसून का कहर लगातार जारी

वहीं हिमाचल प्रदेश में मानसून का कहर लगातार जारी है। राज्य में पिछले एक महीने में भारी बारिश ने 106 लोगों की जान ले ली है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार, सबसे ज्यादा मौतें भूस्खलन, बाढ़ और बिजली के झटकों के कारण हुई हैं। इसके अलावा, 293 से अधिक पक्के और 91 कच्चे मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं, और कृषि भूमि समेत कई संपत्तियों को भारी नुकसान पहुंचा है।

कई इलाकों में जलभराव

राजस्थान में भी भारी बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव हो गया है, जिससे यातायात प्रभावित हुआ है। जयपुर, चूरू, पाली, बीकानेर, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों में बारिश के कारण सड़कों पर पानी भर गया है। कोटा, उदयपुर, भरतपुर और बीकानेर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। जयपुर और जोधपुर में जलमग्न रेलवे ट्रैक के कारण रेल सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं।

बारिश का सिलसिला जारी रहेगा

मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में इन क्षेत्रों में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा, और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। मानसून की वजह से हुए इन मौसम के बदलावों से प्रभावित क्षेत्रों में राज्य सरकारों ने राहत कार्य शुरू कर दिए हैं और लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की गई है।

Location : 

Published :