हिंदी
हैदराबाद में फिल्म ‘द राजा साहब’ के गाने लॉन्च इवेंट के दौरान अभिनेत्री निधि अग्रवाल भीड़ में फंस गईं। वायरल वीडियो में उन्हें अपनी कार तक पहुंचने के लिए संघर्ष करते देखा गया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं।
निधि अग्रवाल (Img: Google)
Telangana: साउथ सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री निधि अग्रवाल बुधवार को हैदराबाद में आयोजित अपनी आगामी हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘द राजा साहब’ के गाने लॉन्च इवेंट में शामिल हुईं, जहां एक अप्रत्याशित स्थिति पैदा हो गई।
कार्यक्रम के दौरान भारी भीड़ ने निधि को चारों ओर से घेर लिया, जिससे वह बुरी तरह फंस गईं। इस घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें अभिनेत्री को कार्यक्रम स्थल से बाहर निकलते समय अपनी कार तक पहुंचने के लिए संघर्ष करते हुए देखा जा सकता है।
वायरल वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि इवेंट के दौरान मौजूद लोग निधि अग्रवाल के बेहद करीब आ गए थे। चारों ओर से घिरी होने की वजह से उनके लिए चलना तक मुश्किल हो गया था। स्थिति इतनी असहज हो गई कि निधि को जान बचाकर वहां से निकलना पड़ा। वीडियो में उनके चेहरे पर डर और परेशानी साफ झलक रही है, जिसने फैंस को भी चिंता में डाल दिया है।
निधि अग्रवाल फिल्म ‘द राजा साहब’ के गाने ‘सहना सहना’ के लॉन्च इवेंट में बतौर गेस्ट पहुंची थीं। यह फिल्म प्रभास के साथ उनकी बहुप्रतीक्षित हॉरर-कॉमेडी है। इवेंट में भारी संख्या में फैंस की मौजूदगी के कारण सुरक्षा व्यवस्था कमजोर पड़ती नजर आई, जिसका खामियाजा अभिनेत्री को भुगतना पड़ा।
TV Serial: ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में बड़ा ट्विस्ट, 6 साल का लीप बदलेगा पूरी कहानी
घटना के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। प्लेटफॉर्म X पर कई लोगों ने इसे फैनडम नहीं, बल्कि अराजकता बताया। एक यूजर ने लिखा कि इस तरह की भीड़ किसी की निजी सुरक्षा के लिए बेहद खतरनाक हो सकती है और सेलिब्रिटी सार्वजनिक संपत्ति नहीं होते। वहीं एक अन्य यूजर ने कहा कि ऐसी घटनाओं की वजह से लोग भीड़ से नफरत करने लगते हैं।
इस घटना ने एक बार फिर फिल्मी इवेंट्स में सेलिब्रिटीज की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। बड़े सितारों की मौजूदगी वाले कार्यक्रमों में भीड़ नियंत्रण और पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम की जरूरत पर सोशल मीडिया यूजर्स जोर दे रहे हैं। फैंस का मानना है कि थोड़ी सी समझदारी और बेहतर मैनेजमेंट से ऐसी स्थिति को आसानी से टाला जा सकता था।
खुशखबरी: भारती सिंह ने दिया दूसरे बच्चे को जन्म, हर्ष लिंबाचिया के घर गूंजी किलकारियां
निधि अग्रवाल ने अपने करियर की शुरुआत 2017 में टाइगर श्रॉफ के साथ बॉलीवुड फिल्म ‘मुन्ना माइकल’ से की थी। इसके बाद उन्होंने साउथ सिनेमा में अपनी मजबूत पहचान बनाई। वह ‘सव्यासाची’, ‘मिस्टर मजनू’, ‘हरि हारा वीरा मल्लु’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।
निधि अग्रवाल अब अगली बार प्रभास के साथ फिल्म ‘द राजा साहब’ में दिखाई देंगी, जो 9 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। तेलुगु भाषा की इस फिल्म का निर्देशन मारुति दासारी ने किया है। फिल्म का संगीत एस. थमन ने दिया है और इसका निर्माण पीपल मीडिया फैक्ट्री के बैनर तले किया गया है।