Apple Privacy Feature: iOS 26 में आया बड़ा बदलाव; FaceTime कॉल में मिलेगा ये फायदा
Apple ने अपने आगामी iOS 26 अपडेट में प्राइवेसी और यूजर सेफ्टी को नया आयाम देते हुए FaceTime कॉल्स के लिए एक खास और चौंकाने वाला फीचर जोड़ा है। बीटा वर्जन में देखा गया यह फीचर तब एक्टिवेट हो जाता है जब कैमरे पर कोई नग्न या संवेदनशील कंटेंट दिखाई देता है। यह कदम Apple की Communication Safety पहल का हिस्सा है, जो अब सभी यूजर्स को सुरक्षित डिजिटल वातावरण देने की दिशा में है।