

दरभंगा में राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान युवक की बाइक गायब हो गई थी, जिस पर उन्होंने सुरक्षाकर्मियों पर आरोप लगाया था। राहुल गांधी ने मामले पर संज्ञान लिया और युवक को इंसाफ दिलाया। यात्रा समापन कार्यक्रम में राहुल गांधी ने युवक को नई बाइक गिफ्ट की।
राहुल गांधी ने युवक को बाइक गिफ्ट की
Patna: राजनीतिक यात्राएं अक्सर चर्चाओं में रहती हैं, लेकिन इस बार कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ एक आम नागरिक की परेशानी और उसकी समाधान यात्रा की मिसाल बन गई। वोटर अधिकार यात्रा के दौरान एक युवक की बाइक गायब हो गई थी, जिसे राहुल गांधी ने नई बाइक की चाबी सौंपी।
दरअसल, यह मामला दरभंगा का है, जहां 27 अगस्त को यात्रा के दौरान एक युवक शुभम सौरव की बाइक अचानक गायब हो गई। शुभम ने आरोप लगाया कि यात्रा की सुरक्षा में लगे कुछ सुरक्षाकर्मी उनकी पल्सर 220 बाइक लेकर चले गए और फिर वापस नहीं की।
शुभम सौरव, जो कि दरभंगा में एनएच-27 पर एक होटल चलाते हैं, उन्होंने बताया कि जब यात्रा उनके इलाके से गुजर रही थी, तब कुछ कमांडो चाय की मांग को लेकर होटल पर आए। दुकान बंद थी, लेकिन उनकी नजर वहीं खड़ी शुभम की बाइक पर पड़ी। उन्होंने शुभम के पिता से बाइक देने को कहा और भरोसा दिलाया कि रैली के बाद वापस कर देंगे। दबाव के चलते बाइक दे दी गई, लेकिन वह दोबारा लौटकर नहीं आई।
बिहार के दरभंगा में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान सुरक्षाबलों ने एक युवक की बाइक ले ली थी। यात्रा के अंतिम दिन नेता विपक्ष राहुल गांधी ने खुद उस युवक को नई बाइक गिफ्ट कर दी। देखें पूरा वीडियो…#RahulGandhi #VoterAdhikarYatra #Darbhanga #BiharNews #ViralNews #Politics pic.twitter.com/dFNwTIaHxX
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) September 2, 2025
यात्रा के समापन के बाद शुभम ने आसपास और यात्रा के रूट में कई जगह जाकर बाइक को खोजा। उन्होंने बताया कि सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें भी कार में बैठाकर रैली में शामिल किया था, लेकिन बाद में बाइक लेकर आगे बढ़ गए। 6 अन्य बाइकों को वापस पाया गया या वे सड़क किनारे छोड़ दी गईं, पर शुभम की बाइक कहीं नहीं मिली।
थक-हारकर शुभम ने सोशल मीडिया का सहारा लिया और अपनी कहानी एक वीडियो के जरिए साझा की। यह वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया और लोगों की सहानुभूति पाने के साथ-साथ कांग्रेस और राहुल गांधी की टीम तक भी पहुंच गया। शुभम का यह कदम उनके लिए एक उम्मीद की किरण साबित हुआ।
सोशल मीडिया पर शुभम की कहानी देखने के बाद राहुल गांधी की टीम ने उनसे संपर्क किया और भरोसा दिलाया कि उन्हें बाइक वापस नहीं मिल सकी, तो एक नई बाइक दी जाएगी। वादे के मुताबिक, 1 सितंबर को पटना में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के समापन समारोह में राहुल गांधी ने शुभम को मंच पर बुलाकर नई पल्सर 220 की चाबी सौंपी।