हिंदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार के समस्तीपुर में भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर के गांव पहुंचकर अपनी पहली चुनावी रैली को संबोधित किया। इस मौके पर आरजेडी और महागठबंधन के दल उनके निशाने पर रहे।
समस्तीपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते पीएम मोदी
समस्तीपुर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को एनडीए के विधानसभा चुनाव का एजेंडा सेट करने के लिये बिहार के समस्तीपुर पहुंचे। पीएम मोदी सबसे पहले यहां पहुंचकर भारत रत्न और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व कर्पूरी ठाकुर के पैतृक गांव कर्पूरीग्राम पहुंचे। कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि देने के बाद पीएम मोदी ने समस्तीपुर में चुनावी शंखनाद किया। जनसभा को संबोधित करते हुए आरेजेडी, कांग्रेस समेत महागठबंधन के नेता और दल पीएम मोदी के निशाने पर रहे।
इस रिपोर्ट में जानिये पीएम मोदी के संबोधन की खास बातें।
2. महाराष्ट्र की जनता ने एनडीए को पहले से अधिक बड़ा जनादेश देकर हमारी सरकार बनाई। हरियाणा में भी जनता ने भाजपा को पहले से अधिक सीटें दीं। मध्य प्रदेश में भी भाजपा कई सालों से सरकार चला रही है। वहां भी पिछले चुनावों में भाजपा को जबरदस्त जीत मिली। यही रुझान हमने गुजरात और उत्तराखंड में भी देखा।
3. जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की धरती समस्तीपुर में मेरे परिवारजनों का अपार उत्साह साफ बता रहा है कि इस बार बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनने जा रही है।
4. 8 हजार करोड़ रुपयों से ज्यादा बिहार के किसानों के खाते में जमा किए जा चुके हैं। समस्तीपुर के किसानों के खाते में 800 करोड़ रुपये जमा किए जा चुके हैं। अगर जंगलराज की सरकार होती तो ये पैसे आप तक पहुंचते क्या? सारे पैसे रास्ते में चोरी हो जाते।
5. कांग्रेस के समय में बिहार को जितना पैसा मिला था उससे तीन गुणा ज्यादा पैसा NDA सरकार ने बिहार को विकास के लिए दिया है। अगर तीन गुणा ज्यादा पैसा मिलेगा तो विकास भी तीन गुणा होगा। दरभंगा तक में एयरपोर्ट बन गया है।
6. आज बिहार में ज्यादा से ज्यादा निवेशक आकर फैक्ट्री और कंपनियां लगाना चाहते हैं। वो समय दूर नहीं जब बिहार के जिले-जिले में हमारे युवाओं की स्टार्टअप कंपनियां होंगी।
7. आपके पैसे आपको मिलते रहें, इसके लिए बिहार में NDA सरकार जरूरी है।
8. नीतीश कुमार ने बिहार को बड़ी मुसीबत से बाहर निकाला है, आप किसी भी दिशा में चले जाइए, आपको या तो केंद्र या फिर राज्य सरकार के विकास का काम चलता दिखेगा।
9. पानी, बिजली, इंटरनेट सिर्फ सुविधा नहीं बल्कि सशक्तिकरण के भी माध्यम हैं। इनसे लोगों को रोजगार मिलता है। इसीलिए पिछले 10-11 साल से ऐसे इन्फ्रास्ट्र्क्चर पर निवेश किया गया है। मैं एक आंकड़ा देता हूं, आप याद रखोगे।
10. बीस साल पहले 2005 के इसी महीने में NDA ने बिहार को जंगलराज से मुक्ति दिलाई थी। RJD बिहार में आपलोगों से बदला लेती रही कि आपने नीतीश जी की सरकार क्यों बनाई। हालत तो ये थी राजद वाले कांग्रेस को आए दिन धमकी देते थे कि अगर बिहार में आपने नीतीश जी की एक भी बात मानी और राज्य को प्रोजेक्ट दिया तो राजद कांग्रेस की केंद्र सरकार से समर्थन वापस ले लेगी। ऐसे डराते थे राजद वाले।