Bihar New Govt: बिहार में नई सरकार के गठन से पहले BJP-JDU में फंसा बड़ा पेंच, जानिये NDA की ये बड़ी उलझन

बिहार में नई सरकार के गठन की तैयारियां जोरों पर हैं। लेकिन इससे पहले ही एनडीए के दो प्रमुख दल भाजपा और जेडीयू में एक बड़ा फेंच फंसता नजर आ रहा है। BJP-JDU के इस पेंच के कारण एनडीए के सभी दलों में उलझन बढ़ती दिख रही है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 18 November 2025, 12:24 PM IST
google-preferred

Patna: बिहार विधानसभा चुनाव में रिकार्ड बहुमत के साथ जीत दर्ज करने के एनडीए नई सरकार के गठन की तैयारियों में जुटी हुई है। एनडीए सूत्रों के मुताबिक 20 नवंबर को पटना के गांधी मैदान में बिहार के मुख्यमंत्री समेत नई कैबिनेट का शपथ ग्रहण समारोह होना है। नीतीश कुमार एक बार फिर बिहार के सीएम पद पर काबिज होने वाले हैं। इसके लिए जोर-शोर से तैयारियां जारी है।

नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों के बीच अब खबर है कि एनडीए के दो प्रमुख दल भाजपा और जेडीयू में एक बड़ा फेंच फंस गया। इस पेंच के कारण एनडीए के अन्य सहयोगी दलों की भी उलझन बढ़ती जा रही है।

जानकारी के मुताबिक नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाने के लिये एनडीए के सभी सहयोगी एकमत से सहमत है लेकिन बताया जा रहा है कि भाजपा चाहती है कि विधानसभा अध्यक्ष उसका हो। स्पीकर के पद को लेकर दोनों दलों में अब भी पेंच फंसा हुआ है। भाजपा हर हाल में स्पीकर का पद अपने पास रखना चाहती है लेकिन अंदरखाने से जेडीयू के कुछ नेता ऐसा नहीं चाहते।

एनडीए के अन्य सहयोगियों की उलझन यह है कि वे विधानसभा स्पीकर को लेकर भाजपा या जेडीयू में से किसी एक को खुलकर समर्थन नहीं दे पा रहे हैं।

अमित शाह से मिलने पहुंचे जेडीयू नेता

वहीं आज मंगलवार को गृह मंत्री अमित शाह से मिलने के लिए जेडीयू नेता संजय झा उनके आवास पर पहुंचे।

अपडेट जारी है...

Location : 
  • Patna

Published : 
  • 18 November 2025, 12:24 PM IST