

बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक ट्रैक्टर ने व्यक्ति को कुचल डाला। पूरा मामला जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
मुजफ्फरपुर में भीषण सड़क हादसा
मुजफ्फरपुर: बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। बता दें कि हादसा में शमशान में कब्र खुदाई करने गए अधेड़ व्यक्ति को ट्रैक्टर ने कुचल डाला। जिससे उसकी मौत हो गई है।
ये है पूरा मामला
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसाहर, घटना के बाद मृतक के घर में मातम फैल गया। घटना राजेपुर थाना क्षेत्र के मीनापुर कब्रस्तान की है। जहां बुधवार के शाम मीनापुर निवासी सरफुदिन अंसारी (उम्र 50 साल) एक बुजुर्ग महिला के असामयिक निधन के बाद मैयत में गए थे। कब्रस्तान में वह कब्र की खुदाई करके गड्ढे के पास बैठा था कि अनियंत्रित ट्रैक्टर अचानक आई और सरफुदिन को रौंद दिया। जिसमे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
बता दें कि ग्रामीणों के सहयोग से चिकित्सा के लिए मोतीपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया। सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सको ने बेहतर चिकित्सा के लिए श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (SKMCH) रेफर कर दिया है, जहां देर रात दस बजे करीब उसकी मौत हो गई है। हादसे के बाद लोग उग्र हो गए, लोगो ने मुआवजे की मांग पर ग्रामीण ने सड़क पर घंटो तक जाम रखा।
पुलिस ने आक्रोश में आए लोगों को कराया शांत
वहीं घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने घटन की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद घटनास्थल पर पहुचीं प्रभारी थानाध्यक्ष सीखा गुप्ता ने आक्रोशितों को समझा बुझाकर शांत कराते हुए क्षतिग्रस्त ट्रैक्टर को जब्त कर थाने ले गई। वहीं, पुलिस अभी मामले की जांच में जुट गई है। बता दें कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई शुरू करेगी।
अन्य सड़क हादसा
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के अलावा सहरसा जिले में भी एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें पति पत्नी की मौत हो गई। सलखुआ थाना क्षेत्र के हरेवा छेका मूसहरी वार्ड नं 1 गांव में बीती रात एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने सड़क किनारे सो रहे पति- पत्नी को कुचल दिया। इस दर्दनाक हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई और चालक फरार हो गया।