हिंदी
बांदा जिले के मटौंध थाना क्षेत्र में मामूली विवाद के बाद गोली मारकर हत्या करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस, दो मोबाइल और 400 रुपए नकद बरामद किए।
सिर्फ 24 घंटे में बांदा पुलिस की बड़ी कामयाबी
Banda: यूपी के बांदा जिले के थाना मटौंध क्षेत्र में मामूली विवाद के बाद व्यक्ति की गोली मारकर हत्या करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने मात्र 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से स्थानीय लोगों में राहत की भावना है।
थाना मटौंध क्षेत्र के ग्राम त्रिवेणी में 22 अक्टूबर को एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बताया गया कि मृतक और आरोपी पक्ष के बीच किसी मामूली बात को लेकर विवाद हुआ था, जो बढ़कर खूनी रूप ले लिया। मृतक के पुत्र ने थाना मटौंध में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल जांच शुरू कर दी।
पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज की देखरेख में हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए कई टीमों का गठन किया गया। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही त्रिवेणी बाईपास मार्ग से मुख्य आरोपी मनीष और उसके दो सहयोगी गंगा और प्रदीप को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 315 बोर का अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस, दो मोबाइल फोन और 400 रुपए नकद बरामद हुए हैं।
1. 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर (घटना में प्रयुक्त)
2. 01 अदद जिंदा कारतूस
3. 02 अदद मोबाइल फोन
5. 400 रुपए नकद
बांदा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अपराधियों में हड़कंप!
मटौंध में गोली मारकर हत्या करने वाले तीन आरोपी सिर्फ 24 घंटे में गिरफ्तार।
इस दौरान पुलिस ने बरामद किया अवैध तमंचा, कारतूस, मोबाइल और नकदी।#BandaNews #UPPolice #CrimeNews pic.twitter.com/57BJYwcDjD— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) October 24, 2025
पुलिस के अनुसार बरामद तमंचा ही घटना में प्रयुक्त हथियार है, जिसकी फॉरेंसिक जांच कराई जाएगी।
1. मनीष पुत्र प्रदीप, निवासी ग्राम त्रिवेणी, थाना मटौंध, जनपद बांदा
2. गंगा पुत्र कमलेश, निवासी ग्राम त्रिवेणी, थाना मटौंध, जनपद बांदा
3. प्रदीप पुत्र राम मनोहर, निवासी ग्राम त्रिवेणी, थाना मटौंध, जनपद बांदा
तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना मटौंध में मु0अ0सं0 202/25, धारा 352/103(1) बीएनएस और बढ़ोत्तरी धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

गिरफ्तारी अभियान में शामिल पुलिस टीम
1. थानाध्यक्ष मटौंध: संदीप कुमार
2. उपनिरीक्षक: दारा सिंह
3. कांस्टेबल: खेमराज, अजय और प्रमोद कुमार
अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के निर्देशन में जनपद में अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के अंतर्गत मटौंध पुलिस ने हत्या के इस प्रकरण का सफल खुलासा करते हुए 24 घंटे के भीतर तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
बांदा में भीषण सड़क हादसा, भाई दूज पर पसरा मातम, पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की मौत
उन्होंने कहा कि अवैध शस्त्रों का निर्माण, संग्रहण और बिक्री करने वालों पर भी पुलिस की सख्त नजर है। जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस लगातार गश्त और सर्च अभियान चला रही है।
स्थानीय निवासियों ने मटौंध पुलिस की तत्परता की सराहना की है। लोगों का कहना है कि इतनी तेजी से गिरफ्तारी होना पुलिस की कार्यकुशलता को दर्शाता है। वहीं, पुलिस ने आश्वासन दिया है कि अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में कोई ऐसी घटना न हो।