हिंदी
यूपी के बांदा जिले में एसपी ने गुरुवार रात को पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया है। कई समय से विभिन्न थानों में तैनात कांस्टेबलों का स्थानांतरण किया गया है।
Banda: उत्तर प्रदेश के बांदा जनपद में कानून व्यवस्था को और अधिक सशक्त व चुस्त-दुरुस्त बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल ने पुलिस महकमें में बड़े पैमाने पर फेरबदल किया है।
एसपी पलाश बंसल ने देर रात 149 कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल और एक निरीक्षक और एक उपनिरीक्षक के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है।
पुलिसकर्मियों की ट्रांसफर लिस्ट
पुलिसकर्मियों की ट्रांसफर लिस्ट
पुलिसकर्मियों की ट्रांसफर लिस्ट




निरीक्षक और उपनिरीक्षक का तबादला
एसपी बंसल ने बयान में कहा कि यह तबादले जनहित में किए गए हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि नई तैनाती से पुलिसिंग में सुधार आएगा और आम जनता को अधिक बेहतर सुरक्षा व सेवा मिलेगी। उन्होंने कहा कि तबादला अभियान पुलिस प्रशासन की सक्रियता और जवाबदेही का प्रतीक है। आने वाले समय में इन बदलावों का प्रभाव जमीनी स्तर पर देखने को मिलेगा, जिससे जनता को राहत मिलने की उम्मीद है।
एसपी पलाश बंसल ने बताया कि इस बदलाव से जिले की कानून-व्यवस्था और सुदृढ़ होगी और अपराध नियंत्रण में मदद मिलेगी। इन तबादलों से जिले में अपराध नियंत्रण, पुलिसिंग की गुणवत्ता और आम जनता की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। जल्द ही और भी तबादले संभव हैं ताकि टीम को पूरी तरह दुरुस्त किया जा सके।
एसपी ने ट्रांसफर हुए सभी पुलिसकर्मियों को नई तैनाती पर तत्काल कार्यभार संभालने का निर्देश दिया है।
Beta feature