बिहार में जनसुराज पार्टी का बड़ा प्रदर्शन, विधानसभा का किया घेराव, पुलिस ने किया ये हाल

जनसुराज के कार्यकर्ताओं ने विधानसभा का आज घेराव करने की कोशिश की।ऐसे में हजारों की संख्या में विधानसभा का घेराव करने के लिए जनसुराज के कार्यकर्ता राजधानी पहुंच गए।

Updated : 23 July 2025, 1:58 PM IST
google-preferred

पटना: बिहार विधानसभा के मानसूत्र सत्र के तीसरे दिन सदन से सड़क तक जमकर हंगामा देखने को मिला है। जनसुराज के कार्यकर्ताओं ने विधानसभा का आज घेराव करने की कोशिश की। प्रशांत किशोर ने 23 जुलाई को विधानसभा का घेराव करने की घोषणा की थी। ऐसे में हजारों की संख्या में विधानसभा का घेराव करने के लिए जनसुराज के कार्यकर्ता राजधानी पहुंच गए।

IND vs ENG: बारिश की भेंट चढ़ेगा चौथे टेस्ट का पहला दिन! यहां पढ़ें पिच रिपोर्ट और मैनचेस्टर के मौसम का मिजाज

कानून-व्यवस्था को लेकर विपक्ष सरकार पर दबाव

बिहार विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है और बुधवार को इसका तीसरा दिन है। विपक्ष मतदाता पुनरीक्षण और कानून-व्यवस्था के मुद्दों पर विरोध प्रदर्शन कर रहा है। जनसुराज पार्टी आज विधानसभा का घेराव की।सत्र के पहले दो दिनों में विपक्ष ने विधानसभा के अंदर और बाहर ज़ोरदार विरोध प्रदर्शन किया। बिहार चुनाव से पहले राज्य में चल रहे मतदाता पुनरीक्षण और कानून-व्यवस्था को लेकर विपक्ष सरकार पर दबाव बना रहा है। अब जनसुराज पार्टी बुधवार को बिहार विधानसभा का घेराव की।

चुनाव से पहले बड़ा खुलासा: बिहार में 52 लाख मतदाता गायब! 18 लाख की मौत, हैरान कर देगी चुनाव आयोग की ये रिपोर्ट

विधानसभा के मानसून सत्र का घेराव

जानकारी के मुताबिक, इन मुद्दों में सरकार की घोषणा के बावजूद ग़रीब परिवारों को रोज़गार के लिए 2 लाख रुपये न मिलना शामिल है। दलित भूमिहीन परिवारों को तीन डिसमिल ज़मीन न मिलने का मुद्दा भी उठाया जाएगा। भूमि सर्वेक्षण में व्याप्त भ्रष्टाचार का मामला भी घेराव का हिस्सा होगा। जन सुराज पार्टी ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि वह इन तीन मुद्दों पर एक करोड़ लोगों के हस्ताक्षरों के साथ विधानसभा के मानसून सत्र का घेराव करेगी।

यूपी की बड़ी खबर: गाजियाबाद में फर्जी दूतावास का भंडाफोड़, VIP गाड़ियों पर फर्जी नंबर प्लेट्स से हो रहा था ये गोरखधंधा

 

Location : 
  • bihar

Published : 
  • 23 July 2025, 1:58 PM IST