 हिंदी
                            हिंदी
                             
                        जिले के राही ब्लॉक अंतर्गत गोंदवारा गांव में बेमौसम हुई ज़बरदस्त बरसात ने किसानों की कमर तोड़ दी है। अचानक हुई इस बारिश के कारण गांव में किसानों की तैयार खड़ी या कटाई के लिए लगभग तैयार फसलें पूरी तरह से नष्ट हो गई हैं। खेतों में पानी भर जाने से धान, सब्ज़ियों और अन्य रबी की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है।
 
                                            बरसात से किसानों का हुआ बुरा हाल
रायबरेली: जिले के राही ब्लॉक अंतर्गत गोंदवारा गाँव में बेमौसम हुई ज़बरदस्त बरसात ने किसानों की कमर तोड़ दी है। अचानक हुई इस बारिश के कारण गांव में किसानों की तैयार खड़ी या कटाई के लिए लगभग तैयार फसलें पूरी तरह से नष्ट हो गई हैं। खेतों में पानी भर जाने से धान, सब्ज़ियों और अन्य रबी की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है, जिससे किसानों के सामने जीवन-यापन का गंभीर संकट खड़ा हो गया है।
क्या है पूरी खबर?
जानकारी के मुताबिक, नुकसान के आंकलन और सरकारी सहायता की मांग को लेकर गाँव के आक्रोशित किसानों ने मौके पर ही धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। किसानों का कहना है कि उनकी साल भर की मेहनत बर्बाद हो गई है और अब वे पूरी तरह से कर्ज़ में डूब गए हैं। किसानों के इस गंभीर प्रदर्शन के बावजूद, ग्रामीणों के अनुसार क्षेत्रीय लेखपाल मौके पर नहीं पहुंचे, जिससे ग्रामीणों में प्रशासन के प्रति और भी ज़्यादा आक्रोश फैल गया है। किसानों ने आरोप लगाया कि प्रशासन उनकी समस्याओं के प्रति गंभीर नहीं है।
पहले बाइक सवारों को कुचला फिर खाई में गिराई बस, पढ़ें एटा के चालक की लापरवाही की कहानी
जिला मुख्यालय पर बड़ा आंदोलन
किसानों की सर्वसम्मति से मांग है कि उत्तर प्रदेश सरकार तत्काल प्रभाव से बर्बाद हुई फसलों का सही सर्वे कराकर उन्हें उचित मुआवजा दे, ताकि वे अपने परिवार का भरण-पोषण कर सकें और अगले सीजन की बुवाई की तैयारी कर सकें। किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो वे जिला मुख्यालय पर बड़ा आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।
The MTA Speaks: मतदाता सूची में नया बदलाव, SIR 2.0 से हर नागरिक को मिलेगा वोट? जानिए हकीकत
जिला कृषि अधिकारी अखिलेश पांडेय का कहना है कि इस बारिश से रबी की फसल देर से हो सकती है क्योंकि खेत भीगे हुए हैं। हम लोग इस बात की मॉनिटरिंग भी कर रहे हैं कि मौसम की जानकारी समय समय पर ले और कटाई की व्यवस्था और आगे की तैयारी वैसे ही करें। फसल के उत्पादन को लेकर कृषि अधिकारी ने कहा कि अभी कुछ साफ नहीं कहा जा सकता लेकिन नमी की वजह से फसलें खराब हो सकती हैं।
