हिंदी
एटा के कोतवाली नगर क्षेत्र के गांव नगला प्रेमी में एक ही परिवार के चार लोगों की नृशंस हत्या से हड़कंप मच गया। पहले तीन की मौत हुई थी, बाद में घायल बुजुर्ग महिला ने भी दम तोड़ दिया। पुलिस सीसीटीवी समेत हर पहलू से जांच में जुटी है।
घटना स्थल पर पहुंची पुलिस की टीम
Etah: जनपद के कोतवाली नगर क्षेत्र अंतर्गत गांव नगला प्रेमी में हुई दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे जिले को झकझोर कर रख दिया है। एक ही परिवार के चार लोगों की बेरहमी से हत्या के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। पहले ट्रिपल मर्डर की पुष्टि हुई थी, लेकिन इलाज के दौरान गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग महिला की भी मौत हो जाने से मृतकों की संख्या चार हो गई है। इस सामूहिक हत्याकांड ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं, जिनके जवाब फिलहाल पुलिस जांच में तलाशे जा रहे हैं।
घटना की जानकारी उस समय सामने आई जब पड़ोसियों ने घर के भीतर असामान्य शोर और सन्नाटा देखा। जब लोगों ने झांककर देखा तो घर के अंदर खून से सना मंजर देखकर उनके होश उड़ गए। एक ही परिवार के तीन सदस्य मृत अवस्था में पड़े थे, जबकि एक बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से घायल थी। तत्काल इसकी सूचना कोतवाली नगर पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक श्वेताभ पाण्डेय भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उनके साथ सीओ सिटी, सीओ सदर, सीओ जलेसर समेत कई थानों की फोर्स भी घटनास्थल पर मौजूद रही। पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। घर के अंदर फैला खून, बिखरा सामान और हत्या का तरीका देखकर यह स्पष्ट था कि वारदात बेहद नृशंस तरीके से अंजाम दी गई है।
पुलिस ने तीनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग महिला को तत्काल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने उसकी हालत नाजुक बताते हुए हायर सेंटर रेफर किया, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद उसने भी दम तोड़ दिया। इसके बाद इस घटना ने ट्रिपल मर्डर से बढ़कर क्वाड्रपल मर्डर का रूप ले लिया।
घटना के बाद पूरे गांव नगला प्रेमी में मातम पसरा हुआ है। हर कोई यही सवाल कर रहा है कि आखिर ऐसी क्या दुश्मनी थी, जिसने एक ही परिवार की चार जिंदगियां छीन लीं। दिनदहाड़े घर में घुसकर की गई इस हत्या ने सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। लोगों में डर का माहौल है और कोई भी खुलकर बोलने को तैयार नहीं है।
पुलिस का कहना है कि हत्या के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो सका है। जांच के तहत आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। साथ ही परिवार के रिश्तों, पुरानी रंजिश, जमीन विवाद और अन्य संभावित पहलुओं की भी गहनता से जांच की जा रही है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हत्यारे एक थे या एक से अधिक।
मौत किसी बुलावे का इंतजार नहीं करती: घूमने के लिए निकला था व्यक्ति, वापस घर लौटी लाश
पोस्टमार्टम के बाद पुलिस अभिरक्षा में मृतकों का अंतिम संस्कार कराया जा रहा है। मोक्षधाम में जब चार अर्थियां एक साथ पहुंचीं, तो हर आंख नम हो गई। चार जिंदगियां पंचतत्व में विलीन हो गईं, लेकिन पीछे छोड़ गईं कई अनसुलझे सवाल- आखिर उनका दोष क्या था और इस नरसंहार की वजह क्या रही?
फिलहाल पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही इस जघन्य हत्याकांड की सच्चाई सामने आ सकेगी। एटा पुलिस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए हर पहलू पर जांच कर रही है, ताकि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा दिलाई जा सके।