सोनभद्र में कपड़ें की दुकान में भीषण आग, एक युवक झुलसा; इतना हुआ नुकसान

सोनभद्र में जिलाधिकारी कार्यालय के पास एक कपड़ा दुकान में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। हादसे में हजारों का सामान जल गया और एक युवक मामूली रूप से झुलस गया। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 20 January 2026, 8:48 AM IST
google-preferred

Sonbhadra: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। सदर कोतवाली क्षेत्र में जिलाधिकारी कार्यालय के पास स्थित एक कपड़ा दुकान में शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि दुकान में रखा हजारों रुपये का कपड़ा और अन्य सामान जलकर खाक हो गया।

घटना के दौरान दुकान में मौजूद एक युवक आग की चपेट में आ गया, जिससे वह मामूली रूप से झुलस गया। घायल युवक को तुरंत इलाज के लिए जिला अस्पताल लोढ़ी में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार जारी है। डॉक्टरों के अनुसार युवक की हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है।

आसपास के लोगों ने दी सूचना

आग लगते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोगों ने तत्काल पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही फायर सर्विस की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया गया। दमकल कर्मियों को आग पर काबू पाने में कई घंटों की मशक्कत करनी पड़ी। आग इतनी भीषण थी कि दुकान से उठती लपटें और धुआं दूर तक दिखाई दे रहा था। काफी प्रयासों के बाद आग को पूरी तरह बुझाया जा सका।

Sonbhadra News: पुलिस ने अवैध तेल कारोबार की कमर तोड़ी, भारी मात्रा में डीजल-पेट्रोल बरामद

शॉर्ट सर्किट बनी आग की वजह

प्राथमिक जांच में आग लगने की मुख्य वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। हालांकि, पुलिस और फायर विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

पुलिस ने संभाला मोर्चा

घटना की सूचना मिलते ही सदर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस ने इलाके को सुरक्षित कर लोगों की आवाजाही पर अस्थायी रोक लगाई, ताकि राहत और बचाव कार्य में कोई बाधा न आए।

UP News: सोनभद्र में मातम में बदली खुशियां, दो युवक फिर नहीं लौटे घर

व्यापारियों में चिंता

इस घटना के बाद इलाके के व्यापारियों में दहशत और चिंता का माहौल है। स्थानीय दुकानदारों ने प्रशासन से मांग की है कि बिजली व्यवस्था की नियमित जांच कराई जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके। फिलहाल पुलिस और प्रशासन मामले की जांच में जुटे हैं और आग से हुए नुकसान का विस्तृत आकलन किया जा रहा है।

Location : 
  • Sonbhadra

Published : 
  • 20 January 2026, 8:48 AM IST

Advertisement
Advertisement