IND vs AUS 2nd T20: मेलबर्न में फ्लॉप रही टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में हासिल की बढ़त

IND vs AUS 2nd T20: दूसरे टी20 मैच में भारतीय टीम की बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लॉप रही, जिसका नतीजा ये निकला कि भारत को इस मुकाबले में 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। ऑस्ट्रेलिया इस सीरीज में अब 1-0 से आगे चल रही है।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 31 October 2025, 5:07 PM IST
google-preferred

Melbourne: पांच मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 4 विकेट से हराया। जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों को रोकने की पूरी कोशिश की, लेकिन भारत का कुल स्कोर 125 रन केवल पर्याप्त नहीं साबित हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने मामूली लक्ष्य 126 रन सिर्फ 40 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया और सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली।

ऑस्ट्रेलियाई सलामी जोड़ी ने बढ़ाया दबाव

126 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज़ ट्रेविस हेड और कप्तान मिशेल मार्श ने धमाकेदार शुरुआत की। दोनों ने केवल चार ओवर में 50 रन बनाकर भारतीय गेंदबाज़ों पर दबाव बढ़ा दिया। हेड ने 15 गेंदों पर 28 रन बनाए, जबकि मार्श ने 26 गेंदों पर 2 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 46 रनों की आक्रामक पारी खेली। इस जोड़ी ने मैच की दिशा पूरी तरह से बदल दी और बाकी बल्लेबाज़ों के लिए रास्ता आसान कर दिया।

बुमराह-चक्रवर्ती ने किया संघर्ष

भारत के प्रमुख गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों को काबू में करने की पूरी कोशिश की। बुमराह ने चार ओवर में केवल 26 रन दिए और दो विकेट लिए, जबकि चक्रवर्ती ने 23 रन देकर दो विकेट हासिल किए। बावजूद इसके, बाकी गेंदबाज़ प्रभाव नहीं छोड़ पाए। कुलदीप यादव ने दो विकेट लिए, लेकिन महंगे साबित हुए।

यह भी पढ़ें- मेलबर्न में जमकर बोला अभिषेक शर्मा का बल्ला, तूफानी अर्धशतक लगकार की विराट कोहली की बराबरी

भारतीय बल्लेबाज़ों का संघर्ष

भारत की बल्लेबाज़ी इस मैच में पूरी तरह लड़खड़ाई। केवल अभिषेक शर्मा और हर्षित राणा ने ही बढ़िया प्रदर्शन किया। शर्मा ने 68 रन की तेज पारी खेली, जबकि सातवें नंबर पर बल्लेबाज़ी कर रहे राणा ने 35 रन बनाए। बाकी बल्लेबाज़ों का प्रदर्शन कमजोर रहा, जिससे टीम केवल 125 रन ही बना सकी। गेंदबाज़ी में भी राणा महंगे साबित हुए और दो ओवर में 27 रन दिए।

यह भी पढ़ें- IND vs AUS 2nd T20: सीरीज में बढ़त हासिल करना चाहेंगे भारत-ऑस्ट्रेलिया, यहां देखें टीमों की प्लेइंग-11

चार साल बाद ऑस्ट्रेलिया की जीत

यह चार साल में पहली बार है जब ऑस्ट्रेलिया ने घरेलू मैदान पर भारत को टी20 अंतरराष्ट्रीय में हराया है। आखिरी बार दिसंबर 2020 में सिडनी में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को मात दी थी। टी20 अंतरराष्ट्रीय में ऑस्ट्रेलिया की भारत पर यह कुल 12वीं जीत है। ऑस्ट्रेलिया की इस शानदार बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी ने उन्हें सीरीज में शुरुआती बढ़त दिलाई, जबकि भारत को अपनी रणनीति पर फिर से काम करना होगा।

 

 

Location : 
  • Melbourne

Published : 
  • 31 October 2025, 5:07 PM IST