बिहार चुनाव 2025: 1 करोड़ नौकरियां, MSP की गारंटी…जानिए NDA के संकल्प पत्र में क्या है खास?

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले एनडीए ने पटना में अपना घोषणापत्र ‘संकल्प पत्र 2025’ जारी किया। इसमें 1 करोड़ नौकरियां, हर फसल पर एमएसपी की गारंटी, 1 करोड़ महिलाओं को “लखपति दीदी” बनाने और बिहार को “विकसित राज्य” में बदलने के वादे किए गए हैं। आईये जानते हैं एनडीए के घोषणापत्र की खास बातें

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 31 October 2025, 11:52 AM IST
google-preferred

Patna: बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने शुक्रवार को पटना में अपना घोषणापत्र जारी किया, जिसे ‘संकल्प पत्र 2025’ नाम दिया गया है। यह घोषणापत्र महागठबंधन के “तेजस्वी प्रण पत्र” के तीन दिन बाद जारी किया गया है, जिसमें एनडीए ने रोजगार, महिला सशक्तिकरण, किसान हित और बुनियादी ढांचे को प्राथमिकता में रखा है।

दिग्गज नेता रहे उपस्थित

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, चिराग पासवान और उपेंद्र कुशवाहा की मौजूदगी में जारी संकल्प पत्र को एनडीए नेताओं ने “विकसित बिहार का ब्लूप्रिंट” बताया।

 1 करोड़ नौकरियां और रोजगार का वादा

संकल्प पत्र में युवाओं के लिए रोजगार को सबसे प्रमुख मुद्दा बनाया गया है। एनडीए ने वादा किया है कि आने वाले पांच वर्षों में एक करोड़ नौकरियां और रोजगार के अवसर सृजित किए जाएंगे। नीतीश कुमार ने कहा, “हमारा लक्ष्य है कि बिहार का हर युवा आत्मनिर्भर बने और राज्य विकास की गति में भागीदार बने।”

इसके अलावा, हर जिले में इंडस्ट्रियल पार्क और फैक्ट्रियों की स्थापना करने की योजना भी शामिल है ताकि स्थानीय स्तर पर रोजगार बढ़ाया जा सके।

बिहार चुनाव 2025: एनडीए ने जारी किया ‘संकल्प पत्र’, जानें कैसा है विकास का नया ब्लूप्रिंट

किसानों के लिए एमएसपी और सम्मान निधि योजना

एनडीए ने किसानों के हित में कई बड़े वादे किए हैं। घोषणापत्र में कहा गया है कि बिहार में हर फसल पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की गारंटी दी जाएगी। साथ ही, राज्य में ‘कर्पूरी ठाकुर किसान सम्मान निधि योजना’ शुरू की जाएगी, जिसके तहत केंद्र और राज्य मिलकर किसानों को सालाना 9,000 रुपये की सहायता राशि देंगे।

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, “हमारा लक्ष्य है कि किसान आर्थिक रूप से मजबूत हों और बिहार कृषि नवाचार का केंद्र बने।”

महिलाओं के लिए ‘लखपति दीदी’ योजना

एनडीए ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक करोड़ महिलाओं को “लखपति दीदी” बनाने का वादा किया है। इस योजना के तहत स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से महिलाओं को आर्थिक सहायता और प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि वे छोटे उद्योग, हस्तशिल्प और उद्यमिता के क्षेत्र में आगे बढ़ सकें।

नीतीश कुमार ने कहा कि “महिलाएं बिहार के सामाजिक परिवर्तन की सबसे मजबूत शक्ति हैं और उन्हें आर्थिक रूप से सक्षम बनाना हमारी प्राथमिकता है।”

Indira Gandhi: वो निर्णय जिसने बदला भारत का इतिहास, जानिए क्यों कहा जाता है इंदिरा गांधी को ‘आयरन लेडी’?

‘न्यू पटना’ और ग्रीनफील्ड सिटी की योजना

संकल्प पत्र में बिहार के शहरी विकास के लिए कई महत्वाकांक्षी योजनाओं की घोषणा की गई है। एनडीए ने ‘न्यू पटना’ में एक ग्रीनफील्ड सिटी विकसित करने का वादा किया है। इसके साथ ही, प्रमुख शहरों में सैटेलाइट टाउनशिप,और एजुकेशन सिटी बनाने की योजना भी शामिल है।

चार शहरों में मेट्रो का विस्तार

पटना के अलावा, 4 नए शहरों- गया, दरभंगा, भागलपुर और मुजफ्फरपुर में मेट्रो सेवा के विस्तार का वादा किया है।

बिहार के दरभंगा, पूर्णिया और भागलपुर में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट विकसित करने और दस नए शहरों से घरेलू उड़ानें शुरू करने की भी घोषणा की गई है।

संस्कृति, फिल्म और शिक्षा पर विशेष फोकस

एनडीए ने बिहार को कला, संस्कृति और सिनेमा का नया केंद्र बनाने की घोषणा की है। इसके तहत “फिल्म सिटी” और “शारदा सिन्हा कला एवं सांस्कृतिक विश्वविद्यालय” की स्थापना की जाएगी। इसके अलावा, ‘बिहार स्कूल ऑफ ड्रामा’ और ‘फिल्म एंड टेलीविजन संस्थान’ की शुरुआत कर राज्य के युवाओं को फिल्म निर्माण और अभिनय में अवसर देने की योजना है।

शिक्षा के क्षेत्र में एनडीए ने गरीब परिवारों के बच्चों को केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा देने का वादा किया है।

बुनियादी ढांचा और सड़क परियोजनाएं

एनडीए ने राज्य में 7 नए एक्सप्रेसवे बनाने की योजना पेश की है, जिससे पटना से सीमावर्ती जिलों तक कनेक्टिविटी बढ़ेगी। इसके अलावा, हर जिले में औद्योगिक गलियारा, स्मार्ट ट्रैफिक सिस्टम और आधुनिक स्वास्थ्य केंद्रों की स्थापना की जाएगी।

Location : 
  • Patna

Published : 
  • 31 October 2025, 11:52 AM IST