हिंदी
जेपी नड्डा के लखनऊ दौरे से यूपी की सियासत गरमा गई है। KGMU दीक्षांत समारोह, पार्टी नेताओं से मुलाकात और पश्चिम बंगाल पर बयान ने राजनीतिक चर्चाओं को हवा दी। विपक्ष भी सक्रिय हो गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट
जेपी नड्डा के लखनऊ के दौरे से गरमाई यूपी की सियासत
Lucknow: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा के लखनऊ दौरे ने शनिवार को सियासी और शैक्षणिक दोनों स्तरों पर हलचल पैदा कर दी। सुबह लखनऊ पहुंचते ही नड्डा का भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक समेत पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया।
Addressing the 21st convocation of King George's Medical University Lucknow in Uttar Pradesh https://t.co/Hxt1XOqYKU
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) December 20, 2025
KGMU की उपलब्धियों की सराहना
जेपी नड्डा ने केजीएमयू की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि कॉर्निया, लीवर और किडनी प्रत्यारोपण जैसे क्षेत्रों में विश्वविद्यालय ने देश और दुनिया में अपनी पहचान बनाई है। उन्होंने कहा कि केजीएमयू ने न सिर्फ देश, बल्कि पूरी मानवता की सेवा की है और इसकी वैश्विक साख रही है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने दीक्षांत समारोह को छात्रों के लिए स्वर्णिम अवसर बताते हुए कहा कि यह उनकी कड़ी मेहनत और मानव सेवा के संकल्प को सम्मानित करने का क्षण है। उन्होंने छात्रों, संकाय सदस्यों और अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा कि हमारी संस्कृति में बच्चों की परवरिश तपस्या की तरह होती है और उनकी सफलता माता-पिता के लिए सबसे बड़ा गर्व होती है।
पश्चिम बंगाल पर भी साधा निशाना
इसी दिन नड्डा ने पश्चिम बंगाल के नदिया ज़िले में वर्चुअल माध्यम से आयोजित रैली को संबोधित करते हुए तृणमूल कांग्रेस (TMC) पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “टीएमसी के कुशासन ने पश्चिम बंगाल की प्रगति को रोक दिया है। अब वहां की जनता नई उम्मीद के साथ भाजपा की ओर देख रही है।”
कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने मजाकिया अंदाज़ में कहा, “पंकज चौधरी की कृपादृष्टि देश के खजाने पर है, अब लखनऊ और KGMU पर भी कृपा कीजिए।” उनका यह बयान समारोह में चर्चा का विषय रहा।
मैनपुरी में आवास के नाम पर बड़ा खेल! सरकारी नाम का सहारा लेकर किया कांड, आखिर कैसे हुआ खुलासा?