DN Exclusive: जेपी नड्डा के लखनऊ के दौरे से गरमाई यूपी की सियासत, अटकलों का दौर जारी; जानिए पूरा अपडेट

जेपी नड्डा के लखनऊ दौरे से यूपी की सियासत गरमा गई है। KGMU दीक्षांत समारोह, पार्टी नेताओं से मुलाकात और पश्चिम बंगाल पर बयान ने राजनीतिक चर्चाओं को हवा दी। विपक्ष भी सक्रिय हो गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 20 December 2025, 3:44 PM IST
google-preferred

Lucknow: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा के लखनऊ दौरे ने शनिवार को सियासी और शैक्षणिक दोनों स्तरों पर हलचल पैदा कर दी। सुबह लखनऊ पहुंचते ही नड्डा का भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक समेत पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया।

KGMU के 21वें दीक्षांत समारोह में नड्डा का संबोधन

जेपी नड्डा ने उत्तर प्रदेश के लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) के 21वें दीक्षांत समारोह को संबोधित किया। यह समारोह लखनऊ साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में आयोजित हुआ, जहां शैक्षिक परेड में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह समेत कई गणमान्य लोग शामिल हुए। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने मेधावी छात्रों को स्वर्ण पदक प्रदान किए।

सुविधाओं की कमी का बहाना अब नहीं चलेगा

अपने संबोधन में नड्डा ने चिकित्सकों से आग्रह किया कि वे सुविधाओं और आधारभूत ढांचे की कमी का हवाला देकर विदेश न जाएं। उन्होंने कहा, “जो बाहर जाना चाहते हैं, जाएं, लेकिन यह कहकर न जाएं कि देश में सुविधाएं नहीं हैं। आज भारत में वह आधारभूत ढांचा मौजूद है।” उन्होंने याद दिलाया कि 20वीं सदी के अंत तक देश में सिर्फ एक एम्स था, जबकि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में 23 अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) कार्य कर रहे हैं।

KGMU की उपलब्धियों की सराहना

जेपी नड्डा ने केजीएमयू की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि कॉर्निया, लीवर और किडनी प्रत्यारोपण जैसे क्षेत्रों में विश्वविद्यालय ने देश और दुनिया में अपनी पहचान बनाई है। उन्होंने कहा कि केजीएमयू ने न सिर्फ देश, बल्कि पूरी मानवता की सेवा की है और इसकी वैश्विक साख रही है।

दीक्षांत समारोह को बताया ‘स्वर्णिम अवसर’

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने दीक्षांत समारोह को छात्रों के लिए स्वर्णिम अवसर बताते हुए कहा कि यह उनकी कड़ी मेहनत और मानव सेवा के संकल्प को सम्मानित करने का क्षण है। उन्होंने छात्रों, संकाय सदस्यों और अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा कि हमारी संस्कृति में बच्चों की परवरिश तपस्या की तरह होती है और उनकी सफलता माता-पिता के लिए सबसे बड़ा गर्व होती है।

यूपी के छात्रों के लिए राहत की खबर… विश्वविद्यालय-कॉलेजों में आवारा कुत्तों के लिए उठाया गया ये खास कदम

पश्चिम बंगाल पर भी साधा निशाना

इसी दिन नड्डा ने पश्चिम बंगाल के नदिया ज़िले में वर्चुअल माध्यम से आयोजित रैली को संबोधित करते हुए तृणमूल कांग्रेस (TMC) पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “टीएमसी के कुशासन ने पश्चिम बंगाल की प्रगति को रोक दिया है। अब वहां की जनता नई उम्मीद के साथ भाजपा की ओर देख रही है।”

ब्रजेश पाठक का राजनीतिक तंज

कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने मजाकिया अंदाज़ में कहा, “पंकज चौधरी की कृपादृष्टि देश के खजाने पर है, अब लखनऊ और KGMU पर भी कृपा कीजिए।” उनका यह बयान समारोह में चर्चा का विषय रहा।

मैनपुरी में आवास के नाम पर बड़ा खेल! सरकारी नाम का सहारा लेकर किया कांड, आखिर कैसे हुआ खुलासा?

कई दिग्गज रहे मौजूद

इस मौके पर भाजपा प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला, विधान परिषद सदस्य महेंद्र सिंह, लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल सहित कई वरिष्ठ नेता और अधिकारी उपस्थित रहे।

Location : 
  • Lucknow

Published : 
  • 20 December 2025, 3:44 PM IST