 हिंदी
                            हिंदी
                             
                        चंदौली में 6 वर्षीय बच्ची की हत्या के बाद सपा सांसद वीरेंद्र सिंह ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और न्याय का भरोसा दिलाया। उन्होंने एसपी चंदौली पर सत्ता का दलाल होने का आरोप लगाया और कहा कि योगी सरकार जाति देखकर काम करती है।
 
                                            सपा सांसद वीरेंद्र सिंह
Chandauli: उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के अलीपुर थाना क्षेत्र में 6 वर्षीय मासूम बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है। शुक्रवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद वीरेंद्र सिंह पीड़िता के परिजनों से मिलने उनके घर पहुंचे और परिवार को सांत्वना दी। उन्होंने घटना की पूरी जानकारी ली और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।
सपा सांसद वीरेंद्र सिंह ने परिवार से बातचीत के दौरान कहा कि यह घटना बेहद शर्मनाक और दर्दनाक है। उन्होंने प्रशासन और पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी नहीं की गई, तो वह धरने पर बैठने से पीछे नहीं हटेंगे।
सांसद ने कहा कि सपा हर हाल में पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है और इस मामले में दोषियों को सख्त सजा दिलाई जाएगी। उन्होंने कहा, "अगर सरकार निष्पक्ष जांच नहीं करती है तो समाजवादी पार्टी सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करेगी।"
परिवार से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में सांसद वीरेंद्र सिंह ने चंदौली पुलिस और जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि एसपी चंदौली सत्ता का दलाल बन चुका है और वह केवल भाजपा नेताओं से पूछकर ही कार्रवाई कर रहे हैं।
सपा सांसद ने कहा कि योगी सरकार की कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार जाति और धर्म देखकर कार्रवाई करती है। "अगर आरोपी किसी यादव या मुस्लिम समाज से होगा, तो सीएम का डंडा चलेगा। लेकिन जब पीड़ित गरीब और पिछड़ा वर्ग का होता है, तब सरकार चुप्पी साध लेती है।"
उन्होंने कहा कि योगी सरकार पीड़ित परिवारों को न्याय देने के बजाय, "बेकसूरों को फंसाकर मामले की लीपापोती करने की कोशिश" कर रही है।
वीरेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के पास गरीबों, दलितों और पिछड़ों के लिए कोई स्थान नहीं है। सरकार केवल अपनी छवि बचाने में लगी है, जबकि जमीन पर न्याय मर चुका है।
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी जनता के साथ है और इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री से भी जवाब मांगा जाएगा। "हम सरकार से पूछना चाहते हैं- आखिर एक मासूम की हत्या के बाद भी प्रशासन इतना सुस्त क्यों है?"
चंदौली के इस दौरे के दौरान सांसद वीरेंद्र सिंह ने बिहार की राजनीति पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने मोकामा में दुलारचंद यादव की हत्या के मामले का जिक्र करते हुए कहा कि बिहार में भी भाजपा राजनीतिक साजिशें रच रही है। उन्होंने कहा, "नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं, लेकिन अब वो भाजपा के उम्मीदवार बन चुके हैं। बिहार की जनता सब देख रही है कि न्याय किसे कहते हैं।"
सपा सांसद ने कहा कि भाजपा देशभर में सत्ता हथियाने की साजिश में जुटी है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा 100, 200 या 500 रुपये का प्रलोभन देकर जनता के वोट खरीदती है।
Chandauli News: चंदौली में फिर दिखा तेज रफ्तार का खौफनाक कहर, मंजर देख दहला लोगों का दिल
वीरेंद्र सिंह ने कहा कि महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे को खत्म करने की तरह, भाजपा अब नीतीश कुमार को भी समाप्त करने की साजिश कर रही है। उन्होंने दावा किया कि बिहार में महागठबंधन की सरकार मजबूत होगी और समाजवादी विचारधारा का दबदबा रहेगा। उन्होंने कहा, "बिहार में निश्चित रूप से हम जीतेंगे और सरकार बनाएंगे। मुकेश साहनी उपमुख्यमंत्री बनेंगे। जो भी जाति बिरादरी का सबसे ज्यादा विधायक जीतकर आएगा, उसी में से उपमुख्यमंत्री चुना जाएगा।"
गौरतलब है कि 27 अक्टूबर की देर रात चंदौली जिले के अलीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में 6 वर्षीय मासूम बच्ची का नग्न अवस्था में शव भूसे से भरे कमरे में मिला था। घटना के बाद से ही इलाके में सनसनी फैल गई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, जिससे ग्रामीणों और परिजनों में आक्रोश है।
सपा सांसद वीरेंद्र सिंह ने कहा, अगर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया, तो मैं खुद धरना दूंगा। यह सरकार गरीबों के साथ न्याय नहीं कर सकती। हम हर कीमत पर इस बच्ची को न्याय दिलाएंगे।
