 हिंदी
                            हिंदी
                             
                        जनसुराज के कार्यकर्ताओं ने विधानसभा का आज घेराव करने की कोशिश की।ऐसे में हजारों की संख्या में विधानसभा का घेराव करने के लिए जनसुराज के कार्यकर्ता राजधानी पहुंच गए।
 
                                            जनसुराज पार्टी का बड़ा प्रदर्शन
पटना: बिहार विधानसभा के मानसूत्र सत्र के तीसरे दिन सदन से सड़क तक जमकर हंगामा देखने को मिला है। जनसुराज के कार्यकर्ताओं ने विधानसभा का आज घेराव करने की कोशिश की। प्रशांत किशोर ने 23 जुलाई को विधानसभा का घेराव करने की घोषणा की थी। ऐसे में हजारों की संख्या में विधानसभा का घेराव करने के लिए जनसुराज के कार्यकर्ता राजधानी पहुंच गए।
कानून-व्यवस्था को लेकर विपक्ष सरकार पर दबाव
बिहार विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है और बुधवार को इसका तीसरा दिन है। विपक्ष मतदाता पुनरीक्षण और कानून-व्यवस्था के मुद्दों पर विरोध प्रदर्शन कर रहा है। जनसुराज पार्टी आज विधानसभा का घेराव की।सत्र के पहले दो दिनों में विपक्ष ने विधानसभा के अंदर और बाहर ज़ोरदार विरोध प्रदर्शन किया। बिहार चुनाव से पहले राज्य में चल रहे मतदाता पुनरीक्षण और कानून-व्यवस्था को लेकर विपक्ष सरकार पर दबाव बना रहा है। अब जनसुराज पार्टी बुधवार को बिहार विधानसभा का घेराव की।
विधानसभा के मानसून सत्र का घेराव
जानकारी के मुताबिक, इन मुद्दों में सरकार की घोषणा के बावजूद ग़रीब परिवारों को रोज़गार के लिए 2 लाख रुपये न मिलना शामिल है। दलित भूमिहीन परिवारों को तीन डिसमिल ज़मीन न मिलने का मुद्दा भी उठाया जाएगा। भूमि सर्वेक्षण में व्याप्त भ्रष्टाचार का मामला भी घेराव का हिस्सा होगा। जन सुराज पार्टी ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि वह इन तीन मुद्दों पर एक करोड़ लोगों के हस्ताक्षरों के साथ विधानसभा के मानसून सत्र का घेराव करेगी।
