

यूपी विधानसभा के बाहर माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षकों और पुलिस के बीच झड़प हो गई। इस दौरान भारी मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात रही।
लखनऊ: माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षकों ने आज सरकार के खिलाफ मोर्चा छेड़ा है। शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर विधानसभा के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। मानदेय न मिलने को लेकर शिक्षकों में खासी नाराजगी है।
शिक्षकों का यह गुस्सा तब फूट पड़ा जब योगी सरकार ने सपा सरकार के माध्यम से जारी किए गए 200 करोड़ के बजट पर रोक लगा दी।
विधानसभा घेराव के लिए जा रहे शिक्षकों पर पुलिस ने लाठीचार्ज की और वित्तविहीन शिक्षकों को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान भारी फोर्स तैनात रही। काफी देर शिक्षकों और पुलिस के बीच झड़प जारी रही।
No related posts found.