कानपुर: मिलावटी पेट्रोल के विरोध में लोगों ने किया हंगामा

डीएन संवाददाता

कानपुर में मिलावटी पेट्रोल के लिए अाज लोगों ने जमकर हंगामा किया। पेट्रोल में आधा से ज्यादा पानी मिलने की शिकायत लेकर पेट्रोल पंप पर पहुंचे।

पेट्रोल पंप पर हंगामा करते लोग
पेट्रोल पंप पर हंगामा करते लोग


कानपुर: जिले में धोखाधड़ी का नया मामला सामने आया है, जहां लोगों को पेट्रोल पंप पर पेट्रोल की बजाय पानी मिल रहा है। जी हां, सुनकर थोड़ी हैरानी होगी लेकिन यही सच है। इसी को लेकर मंगलवार को लोगों ने पेट्रोल पंप पर हंगामा किया। लोगों के मुताबिक पेट्रोल पंप से पेट्रोल भरवाने के बाद गाड़ियां बंद हो गई। इस कड़ी में उन्होंने आरोप लगाया है कि पेट्रोल में आधा से ज्यादा पानी मिला हुआ है।

यह भी पढ़ें: राजधानी लखनऊ के बाद कानपुर में भी पहनना होगा हेलमेट, वरना नहीं मिलेगा पेट्रोल

 

बता दें कि बर्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पूर्व सांसद राकेश सचान का पेट्रोल पंप है, जहां आये दिन पेट्रोल पंप के कर्मचारी लोगों से अभद्रता भी करते है और कई बारपेट्रोल को लेकर पेट्रोल पंप की शिकायतें मिल चुकी हैं।

यह भी पढ़ें: रोजाना बदलेंगे पेट्रोल-डीजल के दाम, 1 मई से 5 शहरों में होगी शुरुआत

खराब हुई स्कूटी

साकेत नगर निवासी शिवेंद्र कुमार के मुताबिक पेट्रोल डलवाकर स्कूटी से जैसे ही कुछ दूरी पर पहुंचे ही थे कि स्कूटी बन्द हो गयी। स्कूटी बन्द हो जाने के बाद मेकेनिक को दिखाने पहुंचे तब मालूम चला कि पेट्रोल की मात्रा काफी कम और पानी की मात्रा ज्यादा थी। 

 

यह भी पढ़ें: लखनऊ: विधानसभा के बाहर वित्तविहीन शिक्षकों और पुलिस में झड़प

पेट्रोल में 70 प्रतिशत पानी

 इसकी जानकारी लोगों ने कर्मचारियों को दी। इस दौरान और भी लोग अपनी परेशानी बताने जब पेट्रोल पंप पहुंचे इस बीच कर्मचारियों और लोगों के बीच झड़प हो गयी। लोगों ने आरोप लगाया कि पम्प पर जब लोगों ने पेट्रोल डलवाया तो उसमें 70 प्रतिशत पानी था। जिससे कई गाड़ियां अचानक बन्द होकर खराब हो गयी। इसके बाद दर्जनों ग्राहकों ने बोतल में पेट्रोल लेकर हंगामा करना शुरू कर दिया। हंगामे की सूचना पर बर्रा पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराया।

यह भी पढ़ें: कानपुर में अब मार्निंग वाकर्स की सुरक्षा करेगी पुलिस की नई टीम

पेट्रोल पंप मालिक की प्रतिक्रिया

इस मामले में पेट्रोल पंप मालिक पूर्व सांसद राकेश सचान ने बताया कि सुबह टैंक आया था। शायद उसमें मिलावट हुई थी,  जिसके चलते समस्या हुई है। इसकी जानकारी अधिकारियों को दे दी गयी है। जल्द ही समस्या दूर हो जाएगी। फिलहाल सप्लाई इंस्पेक्टर ललित मोहन दास को पूरे मामले की जानकारी दी गयी है।










संबंधित समाचार