जन्म से अंधेरे में जी रहा था मासूम, पहली बार माता-पिता को देख खुशी से खिल उठा चेहरा; देखें Video

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक बच्चा, जो जन्म से दृष्टि दोष से पीड़ित था, पहली बार दुनिया और अपने माता-पिता को साफ देख पाता है। खास चश्मा पहनते ही उसके चेहरे पर आई खुशी ने लाखों लोगों को भावुक कर दिया।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 27 December 2025, 5:40 PM IST
google-preferred

New Delhi: हम में से ज्यादातर लोग आंखों से देखने को सामान्य मान लेते हैं, लेकिन जिनके जीवन में जन्म से ही अंधेरा हो, उनके लिए रोशनी किसी चमत्कार से कम नहीं होतीसोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक भावुक वीडियो यही एहसास कराता हैवीडियो में एक ऐसा मासूम बच्चा दिखाई देता है, जो जन्म से ही गंभीर दृष्टि दोष से जूझ रहा था और पहली बार दुनिया को साफ देख पा रहा है

आंखों की अहमियत समझाता वीडियो

कुछ सेकंड के इस वीडियो में बच्चे के चेहरे के भाव ही सब कुछ बयां कर देते हैंजैसे ही उसे खास चश्मा पहनाया जाता है, वह चारों ओर देखने लगता हैअचानक उसकी नजर अपने मां-बाप पर पड़ती है और उसके चेहरे पर जो भाव उभरते हैं, वे हर किसी की आंखें नम कर देते हैंयह पल बताता है कि देखने की क्षमता कितनी अनमोल है

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dynamite News Hindi (@dynamitenews)

डॉक्टरों की मेहनत से बदली जिंदगी

बताया जा रहा है कि यह बच्चा एक दुर्लभ दृष्टि समस्या के साथ पैदा हुआ था, जिसकी वजह से वह चीजों को स्पष्ट नहीं देख सकता थालंबे समय तक जांच और मेहनत के बाद डॉक्टरों ने उसके लिए एक विशेष चश्मा तैयार कियाजैसे ही वह चश्मा बच्चे ने पहना, उसकी दुनिया बदल गईयह पलसिर्फ बच्चे के लिए, बल्कि उसके माता-पिता और डॉक्टरों के लिए भी बेहद भावुक था

रोज़ सुबह जीरे का पानी पीने से मिलते हैं गजब के फायदे, जानकर रह जाएंगे हैरान

पहली नजर का जादू

वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चा बार-बार अपने माता-पिता को देखता है, मुस्कुराता है और आश्चर्य से आंखें फैलाता हैयह उसकी जिंदगी का पहला ऐसा अनुभव था, जब वह अपने मां-बाप को साफ-साफ देख पा रहा थाउसके चेहरे की मासूम खुशी ने लाखों लोगों का दिल जीत लिया

Year Ender 2025: परफेक्ट दिखने वाले रिश्ते हुए खत्म, इस साल इन सितारों के प्यार पर लगा ब्रेक

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

यह वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, “यह वीडियो देखकर आंखें भर आईं।” वहीं दूसरे यूजर ने कहा, “यही असली खुशी है, इसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।” कुछ लोगों ने इसे मेडिकल साइंस की जीत बताया, तो कुछ ने माता-पिता के धैर्य और प्यार को सलाम किया

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 27 December 2025, 5:40 PM IST