Video: सड़क की जर्जर हालत से त्रस्त ग्रामीणों ने खोला मोर्चा, जिम्मेदारों पर लगाया अनदेखी का आरोप

महराजगंज के गबड़ूआ गांव को मुख्य मार्ग से जोड़ने वाली सड़क की बदहाल स्थिति से तंग आकर ग्रामीणों ने शुक्रवार को जमकर विरोध प्रदर्शन किया। वर्षों से टूटी पड़ी इस सड़क की मरम्मत न होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने एकजुट होकर सड़क पर प्रदर्शन किया।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 1 August 2025, 5:46 PM IST
google-preferred

Maharajganj: महराजगंज के गबड़ूआ गांव को मुख्य मार्ग से जोड़ने वाली सड़क की बदहाल स्थिति से तंग आकर ग्रामीणों ने शुक्रवार को जमकर विरोध प्रदर्शन किया। वर्षों से टूटी पड़ी इस सड़क की मरम्मत न होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने एकजुट होकर सड़क पर प्रदर्शन किया और जिम्मेदार अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के खिलाफ नारेबाजी की।

ग्रामीणों ने बताया कि यह सड़क वर्ष 2017 से क्षतिग्रस्त है, लेकिन अब तक इसकी मरम्मत को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। इस सड़क पर अक्सर ट्रैक्टर व ऑटो पलटने जैसी दुर्घटनाएं होती रहती हैं, जिससे ग्रामीणों की जान जोखिम में पड़ी रहती है। पहले यह गबड़ूआ गांव हुआ करता था लेकिन नगर पालिका विस्तार के बाद इस जगह को वीर अब्दुल हमीद नगर के नाम से जाना जाता है। बावजूद इसके अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

बरसात के मौसम में यह सड़क तालाब का रूप ले लेती है। जलभराव के कारण बच्चों का स्कूल जाना मुश्किल हो जाता है। इसके अलावा बुजुर्गों और महिलाओं को भी आवाजाही में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों के अनुसार पानी का स्तर घुटनों से ऊपर पहुंच जाता है, जिससे पैदल चलना तक संभव नहीं रहता।

ग्रामीणों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि कई बार शिकायत के बावजूद उन्हें केवल आश्वासन ही मिला है, लेकिन जमीनी स्तर पर कोई काम नहीं हुआ। ग्रामीणों की मांग है कि जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत कराई जाए, अन्यथा वे बड़ा आंदोलन भी कर सकते हैं।

इस विरोध प्रदर्शन में अशफाकउल्लाह खान, फिरोज खान, हाशिम खान, शैलेश गौड़, संजय यादव, मेराज खान, शाहिद अरमान, कमरान खान, मारूफ खान समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल रहे।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 1 August 2025, 5:46 PM IST