धंसती सड़क बनी मौत का रास्ता! धानी-खड़खड़िया मार्ग पर हादसे का मंडरा रहा खतरा
धानी-खड़खड़िया मार्ग पर दो स्थानों पर सड़क के धंस जाने से यातायात के लिए गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई, लेकिन न तो किसी ने निरीक्षण किया और न ही किसी प्रकार की चेतावनी बोर्ड या बैरिकेडिंग लगवाई गई।