

धानी-खड़खड़िया मार्ग पर दो स्थानों पर सड़क के धंस जाने से यातायात के लिए गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई, लेकिन न तो किसी ने निरीक्षण किया और न ही किसी प्रकार की चेतावनी बोर्ड या बैरिकेडिंग लगवाई गई।
धानी-खड़खड़िया मार्ग पर धसती सड़क
Maharajganj: धानी-खड़खड़िया मार्ग पर दो स्थानों पर सड़क के धंस जाने से यातायात के लिए गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है। सड़क पर अचानक बनी गहराई वाले गड्ढे राहगीरों खासकर दोपहिया चालकों और स्कूली बच्चों के लिए जानलेवा साबित हो सकते हैं।
पहला गड्ढा स्थानीय पार्क के सामने देखा गया है,जबकि दूसरा गड्ढा बंधे के पास बना हुआ है। दोनों स्थानों पर सड़क की सतह अंदर की ओर धंस चुकी है, जिससे बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। इनकी गहराई और चौड़ाई इतनी अधिक है कि कोई भी व्यक्ति या वाहन चालक अंधेरे में इन्हें देखकर बच नहीं सकता।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार स्थानीय निवासी रामदास,रामवृक्ष, मनोज और अमरजीत ने बताया कि यह समस्या कुछ दिनों से बनी हुई है, लेकिन अभी तक प्रशासन या संबंधित विभाग की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई, लेकिन न तो किसी ने निरीक्षण किया और न ही किसी प्रकार की चेतावनी बोर्ड या बैरिकेडिंग लगवाई गई।
रात के समय इस मार्ग से गुजरने वाले लोगों के लिए यह स्थिति और भी खतरनाक हो जाती है, क्योंकि गड्ढे अंधेरे में दिखाई नहीं देते। बारिश होने की स्थिति में तो ये गड्ढे और खतरनाक हो सकते हैं, क्योंकि इनमें पानी भर जाने से दुर्घटना की आशंका कई गुना बढ़ जाती है।
ग्रामीणों की मांग है कि प्रशासन जल्द से जल्द इस मार्ग की मरम्मत कराए ताकि कोई अप्रिय घटना घटने से रोकी जा सके। साथ ही चेतावनी संकेत और बैरिकेडिंग की भी व्यवस्था की जाए ताकि आने-जाने वालों को खतरे का पूर्वानुमान लग सके।
यदि समय रहते मरम्मत नहीं कराई गई तो किसी भी वक्त बड़ा हादसा हो सकता है। इस स्थिति से स्थानीय लोगों में भारी नाराजगी है और वे किसी भी संभावित दुर्घटना की जिम्मेदारी प्रशासन पर डाल रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अब वे चुप नहीं बैठेंगे और जल्द कोई ठोस कार्रवाई न होने पर सामूहिक रूप से विरोध दर्ज कराएंगे।