हिंदी
लखनऊ में उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस का “वोट चोर गद्दी छोड़” आंदोलन शुरू होते ही माहौल गर्म हो गया। चुनाव आयोग की ओर मार्च के दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिस में झड़प हुई। बैरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश पर पुलिस ने कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया।
Lucknow: लखनऊ में सोमवार को उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस का “वोट चोर गद्दी छोड़” आंदोलन जोर पकड़ता दिखा। चुनाव आयोग कार्यालय की ओर निकाले गए मार्च के दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच तनाव बढ़ गया। कार्यकर्ता हाथों में तख्तियां और बैनर लेकर चुनाव आयोग दफ्तर की तरफ बढ़ रहे थे, लेकिन पुलिस ने बैरिकेड लगाकर उन्हें रोक दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मार्च को रोकने की कोशिश के दौरान कार्यकर्ता बैरिकेड पर चढ़ गए और आगे बढ़ने का प्रयास करने लगे। इसी बीच दोनों पक्षों में तीखी नोकझोंक हुई। पुलिस ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कई कार्यकर्ताओं को वैन में बैठाकर हटाया और कुछ को हिरासत में भी लिया।
चुनाव आयोग कार्यालय के बाहर एहतियातन भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। अधिकारियों का कहना है कि किसी भी तरह की अव्यवस्था को रोकना उनकी प्राथमिकता है और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। युवा कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि हाल के चुनावों में बड़े पैमाने पर गड़बड़ियां हुई हैं और आयोग ने उस पर कार्रवाई नहीं की। उनका कहना है कि आंदोलन का उद्देश्य लोकतंत्र में पारदर्शिता और जवाबदेही की मांग को तेज करना है।
दूसरी ओर, पुलिस का कहना है कि प्रदर्शनकारियों को शांतिपूर्ण तरीके से विरोध जताने की अनुमति है, लेकिन किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि या सरकारी परिसर की घेराबंदी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि माहौल तनावपूर्ण जरूर था, लेकिन स्थिति नियंत्रण में रही। फिलहाल युवा कांग्रेस ने आगे भी आंदोलन जारी रखने का ऐलान किया है।