हिंदी
रामनगर थाना क्षेत्र में बड़ा हादसा उस समय टल गया जब एक डंपर रेलवे पुल की रेलिंग तोड़ते हुए सीधे ट्रैक पर जा गिरा। उसी समय पास वाली लाइन से गुजर रही गरीब रथ एक्सप्रेस दुर्घटना से बाल-बाल बच गई। सूचना पर पुलिस और रेलवे टीमें मौके पर पहुंचीं और फंसे चालक को सुरक्षित निकाला।
Barabanki: बाराबंकी जिले में देर रात एक बड़ा रेल हादसा होने से बाल-बाल बच गया। रामनगर थाना क्षेत्र में एक अनियंत्रित डंपर अचानक रेलवे पुल की रेलिंग तोड़कर नीचे ट्रैक पर जा गिरा। संयोग अच्छा रहा कि जिस समय डंपर गिरा, उसी समय बगल वाली लाइन से गुजर रही अमृतसर से बिहार की ओर जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस सुरक्षित निकल गई और किसी भी तरह की दुर्घटना से बच गई। ट्रेन को कोई नुकसान नहीं हुआ तथा यात्री पूरी तरह सुरक्षित रहे।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस, रेलवे सुरक्षा बल और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं। डंपर चालक केबिन में फंसा हुआ था, जिसे संयुक्त बचाव अभियान चलाकर बाहर निकाला गया और प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। बाराबंकी पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि ट्रक पास की लाइन पर गिरा था और स्थिति को तुरंत नियंत्रित किया गया। वहीं, एक अन्य यात्री ट्रेन मौके पर फंसी हुई थी, जिसे आगे बढ़ाने के लिए रेलवे ने वैकल्पिक इंजन की व्यवस्था कर दी है।