

महराजगंज के बृजमनगंज क्षेत्र में चार नकाबपोश चोरों ने एक महिला को बंधक बनाकर लाखों रुपये के जेवरात और नगद लूट लिए। घटना के बाद पुलिस की लापरवाही पर ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है। पीड़िता ने चोरों की बर्बरता का आरोप लगाया है।
Maharajganj: महराजगंज के बृजमनगंज थाना क्षेत्र में चोरी की एक सनसनीखेज घटना ने पूरे गांव को दहशत में डाल दिया है। ग्राम सभा रामपुर टोला मोहनजोद में बीती रात चार नकाबपोश चोरों ने एक महिला को हथियार के बल पर बंधक बनाकर उसके घर से लाखों रुपये के जेवरात और 45,000 रुपये नकद लूट लिए। पीड़िता रीता चौरसिया ने बताया कि चोरों ने उसकी गर्दन पर चाकू रखकर धमकाया और अगर उसने शोर मचाया तो जान से मारने की धमकी दी।
चोरों ने घर की पूरी तलाशी ली और फिर बैग में जेवरात व नकदी भरकर फरार हो गए। घटना की सूचना पीड़िता ने पुलिस को दी, लेकिन पुलिस की कार्रवाई केवल औपचारिक रही, जिससे ग्रामीणों में नाराजगी बढ़ गई है। ग्रामीण लगातार बढ़ती चोरी की घटनाओं और पुलिस की निष्क्रियता पर चिंता जता रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से कड़ी कार्रवाई और दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है। सुरक्षा व्यवस्था में खामी को लेकर स्थानीय लोगों ने चिंता जाहिर की है और पुलिस प्रशासन पर सवाल उठाए हैं।