

चंदौली के अमोघपुर गांव में पिछले 7 महीनों से जलभराव की समस्या बनी हुई है। PWD और इफको की लापरवाही से ग्रामीणों का जनजीवन नरक बन चुका है।
Chandauli: जिले के अमोघपुर गांव में जलनिकासी की समस्या ने विकराल रूप ले लिया है। पिछले सात महीनों से गांव बाढ़ जैसी स्थिति का सामना कर रहा है। इस जलभराव ने ग्रामीणों का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग आए दिन गंदे पानी में गिरकर घायल हो रहे हैं। गांव की गलियां कीचड़ और बदबू से भर चुकी हैं।
इस संकट के विरोध में रविवार को सैकड़ों ग्रामीणों ने सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा को जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा और विरोध प्रदर्शन किया। ग्राम प्रधान सुनील चौहान के नेतृत्व में हुए इस प्रदर्शन में महिलाओं और बुजुर्गों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। ग्रामीणों की मांग है कि जलनिकासी की समस्या को तुरंत सुलझाया जाए और जिम्मेदार एजेंसियों पर कार्रवाई हो।