पहले हथियार के बल पर महिला को बनाया बंधक, फिर किया ये काम, पढ़ें हैरान कर देने वाला मामला

महराजगंज के बृजमनगंज थाना क्षेत्र में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने पूरे गांव में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। इस मामले को लेकर पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई पर भी सवाल उठ रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 18 September 2025, 11:47 AM IST
google-preferred

Maharajganj: महराजगंज जिले के बृजमनगंज थाना क्षेत्र स्थित ग्राम रामपुर टोला मोहनजोद में बीती रात एक सनसनीखेज वारदात घटी, जब चोरों ने हथियार के बल पर एक महिला को बंधक बना लिया और लाखों रुपये मूल्य के जेवरात और 45,000 रुपये नगद लूटकर फरार हो गए।

क्या है पूरा मामला?

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह घटना रात के करीब 1 बजे की है, जब महिला रीता चौरसिया और उनके परिवार के लोग घर में सो रहे थे। पीड़िता रीता चौरसिया ने बताया कि चोरों ने पहले घर का ताला तोड़ा और अंदर घुसने की कोशिश की। आवाज सुनकर जैसे ही वह जागी, चार नकाबपोश चोरों ने उनके ऊपर चाकू तान दिया और धमकी दी कि अगर उन्होंने शोर मचाया तो उन्हें जान से मार देंगे। डर के मारे रीता चुप रहीं और चोरों ने घर की तलाशी ली। उन्होंने घर से लाखों रुपये के जेवरात और 45,000 रुपये नगद चुराए और फरार हो गए।

Maharajganj News: कुवैत से लौटा मजदूर का शव, गांव में पसरा मातम, जानें पूरा मामला

अदालती कार्रवाई पर सवाल

घटना के बाद रीता ने तुरंत 112 नंबर पर फोन करके पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन जांच के नाम पर सिर्फ औपचारिकता ही पूरी की। पुलिस ने घटनास्थल से कुछ बुनियादी जानकारी एकत्र की, लेकिन ठोस कार्रवाई के बिना लौट गई। इस पर गांव के लोग पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में चोरी और अपराध की घटनाएं बढ़ रही हैं, लेकिन पुलिस हमेशा खानापूर्ति करके लौट जाती है। यही नहीं, कई बार शिकायतों के बावजूद अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं की जाती, जिससे उनके हौसले बढ़ रहे हैं। अब ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर इस मामले में जल्द ठोस कार्रवाई नहीं की गई तो अपराधियों के हौसले और बढ़ेंगे और इस प्रकार की घटनाएं आम हो सकती हैं।

दिल्ली के आरके आश्रम मेट्रो के पास हादसा, एक की मौत, ASI समेत दो पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज

ग्रामीणों में आक्रोश

ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस को सिर्फ रिपोर्ट दर्ज करने और औपचारिक जांच तक सीमित नहीं रहना चाहिए। उन्हें असली अपराधियों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि इस तरह के अपराधों पर काबू पाया जा सके। गांववासियों ने प्रशासन से यह भी मांग की है कि जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ा जाए और पीड़िता को न्याय दिलाया जाए।

Location :