

उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बड़े प्रशासनिक फेरबदल के तहत आजमगढ़, कुशीनगर, देवरिया, अलीगढ़, हरदोई, प्रतापगढ़, अंबेडकरनगर, उन्नाव, और औरैया समेत नौ जिलों के पुलिस अधीक्षकों (SP) का तबादला कर दिया है।
UP में बदले गये एसपी
Lucknow: उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बड़े प्रशासनिक फेरबदल के तहत आजमगढ़, कुशीनगर, देवरिया, अलीगढ़, हरदोई, प्रतापगढ़, अंबेडकरनगर, उन्नाव, और औरैया समेत नौ जिलों के पुलिस अधीक्षकों (SP) का तबादला कर दिया है। यह कदम राज्य की कानून-व्यवस्था को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से उठाया गया है।
आजमगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा (IPS 2012) को पुलिस अधीक्षक, संबद्ध, पुलिस महानिदेशक मुख्यालय, लखनऊ बनाया गया है। वहीं, संतोष कुमार मिश्रा (IPS 2012) को कुशीनगर से हटाकर पुलिस अधीक्षक, संबद्ध, डीजी मुख्यालय, लखनऊ भेजा गया है। जय प्रकाश सिंह (IPS 2013), जो अब तक लखनऊ में पुलिस अधीक्षक थे, उन्हें उन्नाव का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है।
UP में 6 विशेष सचिव का तबादला, कई अहम विभागों में बदलाव; देखें लिस्ट
संज़ीव सुमन (IPS 2014), वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अलीगढ़ से स्थानांतरित होकर अब देवरिया के पुलिस अधीक्षक बने हैं। विक्रांत वीर (IPS 2014), जो देवरिया के पुलिस अधीक्षक थे, उन्हें पुलिस अधीक्षक, संबद्ध, डीजी मुख्यालय, लखनऊ भेजा गया है। नीरज कुमार जादौन (IPS 2015), हरदोई से स्थानांतरित होकर अब अलीगढ़ के पुलिस अधीक्षक बनाए गए हैं। इसी क्रम में अशोक कुमार मीणा (IPS 2015), सोनभद्र से हरदोई भेजे गए हैं।
अभिषेक वर्मा (IPS 2016), रेलवे आगरा से सोनभद्र के पुलिस अधीक्षक बनाए गए हैं। दीपक भूकर (IPS 2016), उन्नाव से स्थानांतरित होकर प्रतापगढ़ पहुंचे हैं। डॉ. अनिल कुमार-द्वितीय (IPS 2016), प्रतापगढ़ से आजमगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नियुक्त किए गए हैं।
बांदा में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, SP पलाश बंसल ने चलाई ‘तबादला एक्सप्रेस
केशव कुमार (IPS 2017), अंबेडकरनगर से कुशीनगर के पुलिस अधीक्षक बने हैं। अभीजीत आर. शंकर (IPS 2018), औरैया से अंबेडकरनगर भेजे गए हैं। अभिषेक भारती (IPS 2018), प्रयागराज कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त थे, अब औरैया के पुलिस अधीक्षक बने हैं।
मनीष कुमार शांडिल्य (IPS 2018), सेनानायक 04 बटालियन पीएसी प्रयागराज से पुलिस उपायुक्त प्रयागराज कमिश्नरेट बनाए गए हैं। अनिल कुमार झा (IPS), बलिया में पुलिस अधीक्षक और अपर पुलिस अधीक्षक थे, अब उन्हें रेलवे आगरा की जिम्मेदारी दी गई है। सर्वेश कुमार मिश्रा (IPS), सेनानायक 27वीं बटालियन पीएसी सीतापुर से सेनानायक 04 बटालियन पीएसी प्रयागराज बनाए गए हैं।