बांदा में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, SP पलाश बंसल ने चलाई ‘तबादला एक्सप्रेस

बांदा में एसपी पलाश बंसल ने कानून व्यवस्था सुधारने के लिए ‘तबादला एक्सप्रेस’ चलाई। 15 निरीक्षक और उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया। चिल्ला, पैलानी, कमासिन, नरैनी और गिरवा थानों में नए थानाध्यक्ष नियुक्त हुए हैं। यह कदम जनहित में उठाया गया है।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 17 September 2025, 8:50 AM IST
google-preferred

Banda: उत्तर प्रदेश के बांदा जनपद में कानून व्यवस्था को और अधिक सशक्त व चुस्त-दुरुस्त बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल ने बड़ा प्रशासनिक कदम उठाया है। एसपी बंसल ने 'तबादला एक्सप्रेस' चलाई, जिसके तहत जनपद के कई थाना प्रभारियों और उप निरीक्षकों के कार्यक्षेत्रों में व्यापक बदलाव किया गया।

15 पुलिस अधिकारी हुए तबादले से प्रभावित

इस तबादले की सूची में कुल 15 पुलिस अधिकारी शामिल हैं, जिनमें निरीक्षक और उप निरीक्षक स्तर के अधिकारी शामिल हैं। यह तबादले जनपद के विभिन्न थानों में कार्यरत अधिकारियों के बीच आंतरिक अदला-बदली के रूप में किए गए हैं। इस कदम के पीछे उद्देश्य है – जनपद की कानून व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाना, जनता में पुलिस के प्रति विश्वास कायम करना और अपराध नियंत्रण की दिशा में कारगर कार्रवाई सुनिश्चित करना।

Weather Update: देश में मानसून का तांडव, मूसलाधार बारिश से कई राज्यों में अलर्ट, जानें पूरा अपडेट

इन थानों में हुआ बदलाव

तबादला एक्सप्रेस की चपेट में चिल्ला, पैलानी, कमासिन, नरैनी और गिरवा सहित कई प्रमुख थानों के थानाध्यक्ष आए हैं। इन थानों के प्रभारी निरीक्षकों को नई जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं।

  • चिल्ला थाना: नए प्रभारी को जिम्मेदारी दी गई है जो क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जाने जाते हैं।
  • पैलानी: अपराध नियंत्रण के लिए सख्त अधिकारी की तैनाती की गई है।
  • कमासिन और नरैनी: यहां तैनात अधिकारियों को अन्य थानों में स्थानांतरित किया गया है, वहीं नई नियुक्तियाँ की गई हैं।
  • गिरवा थाना: यहाँ भी नया नेतृत्व सौंपा गया है।

UP Weather Update: यूपी में भारी बारिश का अलर्ट, लखनऊ सहित 30 जिलों में बारिश की संभावना

कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने की पहल

एसपी पलाश बंसल का यह निर्णय एक स्पष्ट संकेत है कि बांदा पुलिस प्रशासन अपराध और अव्यवस्था के प्रति बिल्कुल भी नरमी नहीं बरतेगा। तबादलों के माध्यम से जहां पुलिस अधिकारियों को नई चुनौतियाँ मिलेंगी, वहीं इससे जनता के बीच यह संदेश जाएगा कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस गंभीर है।

तबादलों की सूची

जनहित में लिया गया निर्णय

एसपी बंसल ने बयान में कहा कि यह तबादले जनहित में किए गए हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि नई तैनाती से पुलिसिंग में सुधार आएगा और आम जनता को अधिक बेहतर सुरक्षा व सेवा मिलेगी। बांदा जिले में यह तबादला अभियान पुलिस प्रशासन की सक्रियता और जवाबदेही का प्रतीक है। आने वाले समय में इन बदलावों का प्रभाव जमीनी स्तर पर देखने को मिलेगा, जिससे जनता को राहत मिलने की उम्मीद है।

 

 

 

Location :