जगद्गुरु रामभद्राचार्य महाराज की कथा के बाद पैसों को लेकर बवाल, 42 लाख का धोखा, जानें पूरा मामला

गाजियाबाद में एक धार्मिक आयोजन के टेंट विवाद ने तूल पकड़ लिया है। टेंट कारोबारी अनुज अग्रवाल ने 42 लाख के बकाया भुगतान का आरोप लगाया तो मां लाडली नंद सरस्वती जी महाराज ने उलटे उस पर 27 लाख रुपये के बकाया का दावा कर दिया। जानिए पूरा मामला

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 18 September 2025, 1:18 PM IST
google-preferred

Ghaziabad: गाजियाबाद में धार्मिक आयोजन के दौरान टेंट सप्लाई को लेकर उठा विवाद अब नया मोड़ ले चुका है। टेंट व्यापारी अनुज अग्रवाल द्वारा जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी महाराज की कथा के बाद लगाए गए 42 लाख रुपये के बकाया भुगतान के आरोपों पर अब मां लाडली नंद सरस्वती जी महाराज ने खुलकर सफाई दी है। उन्होंने न केवल अनुज अग्रवाल के आरोपों को सिरे से खारिज किया, बल्कि उलटे उस पर 27 लाख रुपये का बकाया होने का दावा किया है।

अनुज अग्रवाल ने क्या आरोप लगाए

दरअसल, टेंट व्यवसायी अनुज अग्रवाल ने आरोप लगाया था कि उसे मां लाडली नंद सरस्वती जी द्वारा 87 लाख रुपये में टेंट और अन्य व्यवस्थाओं का ठेका दिया गया था, लेकिन उसे सिर्फ 45 लाख रुपये ही मिले। बाकी 42 लाख रुपये अभी तक नहीं चुकाए गए हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जब भी वह बकाया राशि की बात करता है, तो साध्वी के गार्ड उससे बदसलूकी करते हैं और साध्वी स्वयं फोन तक नहीं उठातीं।

फिर बकवास करने पर उतरा पाकिस्तान, अब रमीज राजा ने पाइक्रॉफ्ट और भारत के लेकर कही ये बात

मां लाडली नंद सरस्वती ने दिया जवाब

इस विवाद पर मुखातिब होते हुए मां लाडली नंद सरस्वती जी महाराज ने दावा किया कि अनुज अग्रवाल झूठ बोल रहा है और उसने काम मानकों के अनुसार पूरा नहीं किया। उन्होंने बताया कि "हमने 60 लाख रुपये तक भुगतान किया है, लेकिन अनुज अग्रवाल ने पूरा काम नहीं किया। हमने हिसाब लगाया है कि 27 लाख रुपये उलटे उसे हमें वापस देने हैं। यह सब पैसा ना लौटाना पड़े, इसलिए उसने झूठे आरोप लगाकर माहौल बनाया है।"

मां लाडली नंद सरस्वती का आरोप

साध्वी का कहना है कि अनुज ने खुद स्वीकार किया था कि 30 लाख रुपये अजीत प्रधान नामक व्यक्ति को कमीशन देने थे, जिन्होंने उसे यह काम दिलवाया था। इस हिसाब से कोटेशन में हेरफेर हुआ और असल में काम उतना हुआ ही नहीं जितना दावा किया गया। उन्होंने कहा, "एक करोड़ 21 लाख का कोटेशन दिया गया था, लेकिन 120 कूलर की जगह सिर्फ 22 कूलर लगाए गए। ऐसे में पेमेंट के अनुसार 27 लाख रुपये हमारे निकलते हैं।"

दिल्ली सरकार की बड़ी पहल: इन बच्चों के लिए मुफ्त प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग शुरू, जानें पूरी प्रक्रिया

मानहानि का मुकदमा दर्ज करेंगी मां लाडली नंद सरस्वती

साध्वी ने आगे बताया कि आयोजन के दौरान अनुज अग्रवाल ने जनरेटर बंद कर धमकियां दीं, जिससे कार्यक्रम में व्यवधान उत्पन्न हुआ। उन्होंने कहा, "हवन के दौरान भी अनुज ने हंगामा किया, फिर भी हमने और पैसे दिए। पर अब वो उलटा हमारे ऊपर ही आरोप लगा रहा है।" इस पूरे मामले को लेकर मां लाडली नंद सरस्वती जी महाराज ने कानूनी कार्रवाई की बात भी कही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि वह इस मामले में मानहानि का दावा करेंगी क्योंकि उनके ऊपर लगे आरोप उनकी साध्वी की गरिमा को ठेस पहुंचाते हैं।

Location :