फिर बकवास करने पर उतरा पाकिस्तान, अब रमीज राजा ने पाइक्रॉफ्ट और भारत के लेकर कही ये बात

पूर्व क्रिकेटर रमीज़ राजा ने एक विवादित बयान में आईसीसी मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को भारत का ‘परमानेंट फिक्सर’ कहा। उन्होंने दावा किया कि पाइक्रॉफ्ट अक्सर भारत के मैचों में रेफरी रहते हैं, जिससे पक्षपात की आशंका बढ़ती है।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 18 September 2025, 1:11 PM IST
google-preferred

Islamabad: पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर और पूर्व पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा एक बार फिर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में हैं। बुधवार को प्रेस से बातचीत के दौरान उन्होंने आईसीसी के वरिष्ठ मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को भारत का ‘परमानेंट फिक्सर’ कह दिया। रमीज राजा ने दावा किया कि पाइक्रॉफ्ट अक्सर भारत के मैचों में नजर आते हैं और यह पक्षपातपूर्ण व्यवहार का प्रतीक है।

एंडी पाइक्रॉफ्ट पर लगाया बड़ा आरोप

रमीज राजा ने कहा, "मजेदार बात यह है कि जब भी एंडी पाइक्रॉफ्ट रेफरी होते हैं, तो सामने भारत की टीम होती है। वह जैसे भारत के लिए परमानेंट फिक्सर हैं। जब भी मैं टॉस के लिए गया, मुझे यही लगा। आंकड़ों के अनुसार, वह 90 बार भारत के मैचों में रेफरी रह चुके हैं। यह बहुत ही पक्षपातपूर्ण है।"

हालांकि, रमीज के इन दावों में तथ्यात्मक गलतियां थीं। आधिकारिक रिकॉर्ड के अनुसार, एंडी पाइक्रॉफ्ट ने भारत के 124, पाकिस्तान के 103 और इंग्लैंड के 107 मैचों में रेफरी की भूमिका निभाई है। यह स्पष्ट करता है कि पाइक्रॉफ्ट केवल भारत के मैचों में ही नहीं, बल्कि अन्य प्रमुख टीमों के मैचों में भी रेफरी रह चुके हैं।

PCB का एतराज

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एंडी पाइक्रॉफ्ट को लेकर आईसीसी से शिकायत की थी। पीसीबी का कहना था कि भारतीय खिलाड़ियों द्वारा हाथ न मिलाने की घटना के बाद मैच रेफरी ने सही तरीके से हस्तक्षेप नहीं किया, जिससे उन्हें ‘इज्जत की ठेस’ पहुंची।

पीसीबी ने पहले पाइक्रॉफ्ट को एशिया कप से हटाने की मांग की, जिसे आईसीसी ने खारिज कर दिया। इसके बाद सुझाव दिया गया कि कम से कम पाकिस्तान के मैचों के लिए कोई अन्य रेफरी नियुक्त किया जाए, लेकिन यह मांग भी स्वीकार नहीं की गई।

सूर्यकुमार यादव पर भी टिप्पणी

रमीज राजा ने भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव के बयान पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, "यह हमारी जीत थी, हालात संवेदनशील थे और भावनाएं चरम पर थीं। अच्छा हुआ कि हमने बहिष्कार नहीं किया। लेकिन मुझे सूर्यकुमार यादव के पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन में दिए गए बयानों पर आपत्ति थी।"

भारत-पाकिस्तान अगला मुकाबला

भारत और पाकिस्तान दोनों ही एशिया कप 2025 के ग्रुप A से सुपर-4 स्टेज में पहुंच चुके हैं। अगला हाई-वोल्टेज मुकाबला रविवार, 21 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा। यह मैच सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव प्रसारित किया जाएगा और SonyLIV ऐप व वेबसाइट पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग भी उपलब्ध रहेगी।

 

Location : 
  • Islamabad

Published : 
  • 18 September 2025, 1:11 PM IST