

फरेंदा कस्बे में खुले बिजली तार की चपेट में आकर युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने शव के साथ मिलगेट के पास सड़क पर प्रदर्शन कर आवागमन ठप कर दिया। परिजन 20 लाख मुआवजा और जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग को लेकर अड़े हैं।
Maharajganj: फरेंदा कस्बे में बुधवार सुबह करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान करन कसौधन के रूप में हुई है, जिसकी मौत कसौधन इंटरप्राइजेज बर्तन भंडार पर कार्य के दौरान करंट लगने से हो गई। घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने युवक के शव के साथ मिलगेट के समीप मुख्य सड़क को पूरी तरह जाम कर दिया। जाम के कारण इलाके में यातायात ठप हो गया और मौके पर तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई।
मृतक करन की बड़ी मां ने बताया कि करन सुबह दुकान पर काम करने गया था, जहां खुले बिजली के तार की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि दुकान में बिजली सुरक्षा के कोई उचित इंतजाम नहीं थे और यह लापरवाही जानलेवा साबित हुई।