

बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर फायरिंग के मामले में पुलिस ने नया खुलासा किया है। पुलिस ने जांच में चार शूटरों के बारे में जानकारी प्राप्त की है, जिनमें से दो को एनकाउंटर में मार गिराया गया है। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।
दिशा पाटनी (Img: Google)
Bareilly: बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर फायरिंग की घटना में अब एक बड़ा खुलासा हुआ है। 11 सितंबर को हुई इस वारदात को अंजाम देने के लिए पांच शूटरों को बरेली भेजा गया था, जो कि कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के गैंग से जुड़े हुए थे। पुलिस द्वारा की गई जांच में अब तक पता चला है कि इन शूटरों में से दो बदमाश एनकाउंटर में मारे जा चुके हैं, जबकि दो की तलाश जारी है।
सूत्रों के मुताबिक, गोल्डी बराड़ और उसके साथी रोहित गोदारा ने अपने हैंडलर के जरिए पांच शूटरों को बरेली भेजा था। इन शूटरों में से एक की तबियत खराब हो जाने के कारण वह वापस लौट आया, जबकि बाकी चार शूटर मिशन को अंजाम देने के लिए दिशा पाटनी के घर पहुंचे। इन शूटरों ने काले रंग की स्पलेंडर बाइक और सफेद अपाचे बाइक पर सवार होकर दिशा पाटनी के घर के आसपास रेकी की।
दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग करने वाले आरोपियों को UP STF ने एनकाउंटर में किया ढ़ेर
वहीं 12 सितंबर को इन चारों बदमाशों ने दिशा के घर के बाहर कई राउंड फायरिंग की। जानकारी के मुताबिक, गोलीबारी रविंद्र ने की थी, जबकि अरुण बाइक चला रहा था। इस दौरान पुलिस ने 2,000 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिससे इन बदमाशों की पहचान की गई। पुलिस ने 9 सितंबर को पेट्रोल पंप पर सीसीटीवी फुटेज में इन शूटरों को देखा था।
वहीं पुलिस ने दिशा पाटनी के घर फायरिंग मामले में फरार दो बदमाशों पर एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित कर दिया है।
दिशा पाटनी के घर फायरिंग मामले में फरार दो बदमाशों पर एक-एक लाख का इनाम घोषित#DishaPatani #Gorakhpur #Firing #UPPolice #latestupdates #DNCard@DishPatani pic.twitter.com/1Q6jAMuRSo
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) September 18, 2025
पुलिस की टीम अब फरार आरोपियों नकुल और विजय की तलाश में जुटी हुई है। जांच के दौरान मारे गए बदमाशों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए गाजियाबाद के संयुक्त जिला अस्पताल भेजा गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बाकी के दोनों बदमाश जल्द ही गिरफ्त में होंगे।
दिशा पाटनी के घर फायरिंग मामले में आया नया मोड़, इस गैंग की बढ़ी मुश्किलें; जानें अब क्या हुआ
दिशा पाटनी के घर फायरिंग की यह घटना बॉलीवुड इंडस्ट्री में काफी चर्चा का विषय बन गई है। पुलिस ने इस मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए बदमाशों की पहचान की है और उन्हें पकड़ने के लिए ऑपरेशन चला रखा है।