मैनपुरी में प्राथमिक विद्यालय में बच्चों से कराई जा रही सफाई, शिक्षक गायब; डीएम ने दिए जांच के आदेश

मैनपुरी के एक सरकारी स्कूल में बच्चों से स्कूल की सफाई और ताला खोलने का काम करवाया गया। शिक्षक स्कूल से नदारद रहे, जिससे शिक्षा की स्थिति पर गंभीर सवाल उठे हैं। जिलाधिकारी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं और कार्रवाई की चेतावनी दी है।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 18 September 2025, 1:15 PM IST
google-preferred

Mainpuri: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम उद्देतपुर अभई स्थित प्राथमिक विद्यालय में गुरुवार की सुबह जो नज़ारा देखने को मिला, उसने पूरे शिक्षा विभाग को कटघरे में खड़ा कर दिया है। शिक्षा व्यवस्था की बदहाली और जिम्मेदारों की लापरवाही का ऐसा उदाहरण सामने आया है जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया।

विद्यालय में बच्चों से कराई जा रही सफाई

क्या है पूरा मामला?

गुरुवार की सुबह ग्रामीणों द्वारा शूट किए गए एक वीडियो में दिखाया गया कि प्राथमिक विद्यालय उद्देतपुर अभई में शिक्षक समय पर नहीं पहुंचे और बच्चे खुद ही विद्यालय का गेट खोलते नजर आए। इसके बाद उन्होंने परिसर की सफाई भी की। यह दृश्य सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। बच्चों का यह वीडियो सामने आने के बाद जिलाधिकारी मैनपुरी अंजनी कुमार सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि विद्यालय का ताला बच्चे खोल रहे हैं और परिसर में कोई शिक्षक उपस्थित नहीं है। बच्चों को पढ़ाई के लिए स्कूल भेजा जाता है, न कि सफाई कार्य करने के लिए। यह एक गंभीर मामला है।

बच्चों से करवाया जा रहा श्रम

भारत में बाल श्रम निषेध कानून के तहत बच्चों से किसी भी प्रकार का शारीरिक श्रम करवाना अपराध की श्रेणी में आता है। ऐसे में यदि विद्यालय प्रशासन या शिक्षक बच्चों से सफाई करवाते हैं तो यह न केवल नैतिक रूप से गलत है, बल्कि कानूनी रूप से भी दंडनीय अपराध है।

मैनपुरी में राजनीतिक बयानबाजी फिर से शुरू, किसानों, विदेश नीति और महंगाई समेत कई मुद्दों पर उठे सवाल

डीएम का बयान और संभावित कार्रवाई

डीएम अंजनी कुमार सिंह ने कहा है कि यह भी जांच का विषय है कि किन परिस्थितियों में बच्चों को स्कूल का ताला खोलना पड़ा और वे सफाई कार्य में क्यों लगे। यदि इस पूरे मामले में किसी भी शिक्षक या अन्य कर्मचारी की संलिप्तता पाई जाती है, तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Location : 
  • Mainpuri

Published : 
  • 18 September 2025, 1:15 PM IST