मैनपुरी में राजनीतिक बयानबाजी फिर से शुरू, किसानों, विदेश नीति और महंगाई समेत कई मुद्दों पर उठे सवाल

मैनपुरी के कुरावली में स्वामी प्रसाद मौर्य ने भाजपा सरकार पर अराजकता और गुंडई फैलाने का आरोप लगाया। किसानों, शिक्षकों और मणिपुर हिंसा पर सरकार को घेरा। पीएम मोदी पर दोहरे रवैये का आरोप लगाया। सपा के पीडीए को हवा में बताया और विपक्ष को मजबूत करने का संदेश दिया।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 15 September 2025, 9:00 AM IST
google-preferred

Mainpuri: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव मैनपुरी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार को कई मुद्दों पर घेरा। किसानों की खाद समस्या से लेकर विदेश नीति, स्मार्ट मीटर, महंगाई और नई शिक्षा नीति तक पर उन्होंने सरकार पर निशाना साधा।

किसानों को खाद की समस्या

शिवपाल यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में किसानों को खाद की भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। आज किसान दो बोरी खाद के लिए सुबह से शाम तक लाइन में खड़ा है। जबकि सपा सरकार के दौरान चाहे किसान को 10, 20 या 50 बोरी खाद की जरूरत रही हो, उसे बिना लिमिट पूरी खाद उपलब्ध कराई गई।

‘मिनी पाकिस्तान’, तीन तलाक और कॉन्वेंट स्कूल: रामभद्राचार्य के बयानों से गर्माया माहौल, पढ़ें पूरी खबर

पीएम मोदी और मणिपुर दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मणिपुर दौरे पर विरोध को लेकर शिवपाल यादव ने कहा कि भाजपा नेता सुबह-शाम झूठ बोलते हैं। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि कभी यह लोग 1952 की बात पटेल साहब से जोड़ देते हैं, जबकि उनका निधन 1950 में हो चुका था।

नेपाल और विदेश नीति पर बयान

नेपाल में हुए सत्ता परिवर्तन पर शिवपाल यादव ने कहा कि समाजवादियों की नीति हमेशा पड़ोसी देशों से अच्छे संबंध बनाने की रही है। लेकिन भाजपा सरकार में भारत की विदेश नीति कमजोर हुई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री पूरी दुनिया घूम आए, लेकिन विदेश नीति को मजबूत नहीं कर पाए।

नेपाल की अंतरिम सरकार में प्रमुख मंत्रियों के नाम तय, सुशीला कार्की की टीम में शामिल ये अनुभवी और युवा चेहरे

डिंपल यादव की फ्लाइट घटना और निजीकरण

डिंपल यादव की फ्लाइट हादसा टलने पर शिवपाल ने कहा कि भाजपा सरकार देश की संपत्तियां बड़े पूंजीपतियों, खासकर अडानी को बेच रही है। एयरपोर्ट से लेकर कई संस्थान निजी हाथों में दे दिए गए। टैक्स और रिश्वतखोरी बढ़ गई है, जिससे आम जनता परेशान है।

स्मार्ट मीटर और महंगी बिजली

शिवपाल यादव ने स्मार्ट मीटर का मुद्दा उठाते हुए कहा कि पहले जहां 2000 रुपये का बिल आता था, अब वह 6-7 हजार तक पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश से प्रधानमंत्री होने के बावजूद बिजली की समस्या लगातार बढ़ रही है।

Weather Update: यूपी के कई हिस्सों में आज होगी तेज बारिश, मौसम लेगा करवट

शिक्षा नीति और जनता का गुस्सा

नई शिक्षा नीति पर हमला बोलते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि यह नीति गरीब बच्चों को शिक्षा से दूर करने वाली है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार देश को लॉर्ड मैकाले की सोच की तरफ ले जाना चाहती है। उन्होंने दावा किया कि आने वाले समय में जनता की नाराजगी भाजपा को झेलनी पड़ेगी।

 

Location :