Weather Update: यूपी के कई हिस्सों में आज होगी तेज बारिश, मौसम लेगा करवट

उत्तर प्रदेश में 15 सितंबर को पूर्वी जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। आज़मगढ़, गोरखपुर, देवरिया, बस्ती समेत कई जिलों में गरज-चमक और बिजली गिरने की संभावना है। लखनऊ व मध्य यूपी में भी बारिश के आसार हैं।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 15 September 2025, 7:53 AM IST
google-preferred

Lucknow: उत्तर प्रदेश में मौसम लगातार बदल रहा है। दिन के समय जहाँ तेज धूप और उमस से लोग परेशान हैं, वहीं रात में चलने वाली ठंडी हवाएं आम जनता को राहत दे रही हैं। लेकिन मौसम विभाग ने प्रदेश में कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिससे आने वाले दिनों में झमाझम बारिश देखने को मिल सकती है।

पूर्वी यूपी में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार सोमवार (15 सितंबर) को पूर्वी यूपी के कई जिलों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश होने की संभावना है। आज़मगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती और कुशीनगर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, गोंडा, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती और बहराइच के साथ-साथ अम्बेडकरनगर और आसपास के इलाकों में भी भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।

पीएम मोदी की आज बिहार के पूर्णिया में ऐतिहासिक जनसभा, जनता को देंगे दिवाली का ये खास तोहफा

गरज-चमक और बिजली गिरने की संभावना

कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, मऊ, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही (संतरविदास नगर) और जौनपुर जैसे जिलों में गरज-चमक और बिजली चमकने की संभावना है। वहीं, गाजीपुर, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर और श्रावस्ती सहित कई जिलों में आकाशीय बिजली गिरने और गरज के साथ बारिश होने के आसार जताए गए हैं।

लखनऊ समेत मध्य यूपी के जिलों पर असर

लखीमपुर खीरी, सीतापुर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर और अयोध्या में भी बादल गरजने और बिजली चमकने के संकेत मिले हैं। इन जिलों में अगले 24 घंटे मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है।

हरिद्वार में गौकशी गैंग का पर्दाफाश, 500 किलो गौमांस के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार

16 से 18 सितंबर तक और बढ़ेगी बारिश

मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून ने इस बार अपनी सामान्य तिथि से तीन दिन पहले ही पश्चिमी राजस्थान से वापसी शुरू कर दी है। वहीं बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव क्षेत्र और नमी के कारण पूर्वी व मध्य यूपी में बारिश की गतिविधियां तेज होंगी। उन्होंने बताया कि 16 सितंबर को पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर और पूर्वी यूपी में कई जगहों पर बारिश होने की संभावना है। राजधानी लखनऊ में भी 17 और 18 सितंबर को मध्यम से तेज बारिश हो सकती है।

किसानों और आम जनता को मिलेगी राहत

लंबे समय से उमस और गर्मी झेल रहे किसानों और आम जनता के लिए यह बारिश राहत लेकर आएगी। विशेषकर तराई, पूर्वांचल और मध्य यूपी के जिलों में मध्यम से भारी वर्षा का फायदा खेती और बुवाई में मिलेगा।

Location :