पीएम मोदी की आज बिहार के पूर्णिया में ऐतिहासिक जनसभा, जनता को देंगे दिवाली का ये खास तोहफा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पूर्णिया में हवाई सेवा और एयरपोर्ट टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे और 40 हजार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। शीशाबाड़ी एसएसबी कैंप में जनसभा को लेकर दो लाख लोगों के बैठने की भव्य व्यवस्था की गई है।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 15 September 2025, 7:31 AM IST
google-preferred

Patna: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के पूर्णिया जिले के दौरे पर पहुंच रहे हैं। इस यात्रा को कई मायनों में ऐतिहासिक माना जा रहा है, क्योंकि इस दौरान पीएम पूर्णिया एयरपोर्ट के नवनिर्मित टर्मिनल भवन का उद्घाटन करने के साथ-साथ नई हवाई सेवा का भी शुभारंभ करेंगे। इसके अलावा वे गुलाबबाग के शीशाबाड़ी स्थित एसएसबी कैंप में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे और लगभग 40,000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे।

एयरपोर्ट टर्मिनल और हवाई सेवा का शुभारंभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्णिया एयरपोर्ट पर पहले पहुंचेंगे, जहां वे नवनिर्मित टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे। इस टर्मिनल से क्षेत्र के लाखों लोगों को सुविधाजनक और तीव्र हवाई संपर्क मिलेगा, जो अब तक हवाई यात्रा से वंचित थे। इसके साथ ही नई उड़ानों की शुरुआत से पूर्णिया और अन्य प्रमुख शहरों के बीच आवागमन आसान हो जाएगा।

मोदी की पूर्णिया में ऐतिहासिक जनसभा

40,000 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण

सभा के दौरान पीएम मोदी विभिन्न केंद्रीय व राज्य स्तरीय योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे, जिनकी कुल लागत 40 हजार करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है। इन परियोजनाओं में रेलवे, सड़क, बिजली, कृषि, जल संसाधन और शिक्षा से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं, जो पूरे कोसी-सीमांचल क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होंगी।

सभा स्थल पर भव्य तैयारियां

पीएम मोदी की सभा को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्था के लिहाज से बेहद पुख्ता इंतजाम किए हैं। शीशाबाड़ी एसएसबी कैंप में बन रहे सभा स्थल पर पांच बड़े हैंगर बनाए गए हैं, जहां करीब 2 लाख लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। मुख्य मंच का निर्माण 3200 स्क्वायर फीट में किया गया है, जहां से पीएम मोदी, सीएम नीतीश कुमार और अन्य एनडीए नेताओं द्वारा जनसभा को संबोधित किया जाएगा। मुख्य मंच के ठीक सामने D-Zone निर्धारित किया गया है, जिसमें VVIP, मीडिया और अन्य विशिष्ट अतिथियों के लिए बैठने की व्यवस्था की गई है।

बिहार बदलाव सभा में नाश्ते को लेकर बवाल, मंच पर नारेबाजी से मचा हड़कंप

हेलीकॉप्टर से सभा स्थल पर आएंगे पीएम

सभा स्थल से करीब 300 मीटर की दूरी पर एक विशेष हेलीपैड का निर्माण किया गया है, जहां पीएम मोदी MI-17 हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे। वे पूर्णिया एयरपोर्ट से सीधे हेलीकॉप्टर के माध्यम से सभा स्थल पर आएंगे।

सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम

भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। भारी संख्या में पुलिस बल, अर्धसैनिक बल और खुफिया एजेंसियां तैनात की गई हैं। ड्रोन कैमरों से निगरानी, मेटल डिटेक्टर,और स्पेशल कमांडो यूनिट भी सतर्कता से तैनात हैं।

Location :