

दिवाली के मौके पर शेयर बाजार में होने वाली मुहूर्त ट्रेडिंग निवेश के लिए एक शुभ समय माना जाता है। एक घंटे का यह सेशन सकारात्मक ऊर्जा और परंपरा से भरपूर होता है। 2025 में यह ट्रेडिंग 21 अक्टूबर को शाम 6 से 7 बजे तक होगी।
दिवाली पर शेयर बाजार में होने वाली मुहूर्त ट्रेडिंग निवेश
New Delhi: भारत में दिवाली सिर्फ रोशनी और मिठाइयों का त्योहार नहीं है, बल्कि यह निवेश और समृद्धि की शुरुआत का प्रतीक भी है। हर साल की तरह इस बार भी बीएसई और एनएसई दिवाली के शुभ अवसर पर एक विशेष 'मुहूर्त ट्रेडिंग' सेशन आयोजित करेंगे। इस साल दिवाली 20 अक्टूबर 2025 (सोमवार) को मनाई जाएगी, और मुहूर्त ट्रेडिंग का आयोजन 21 अक्टूबर 2025 (मंगलवार) को शाम 6:00 से 7:00 बजे तक होगा।
मुहूर्त ट्रेडिंग एक विशेष परंपरा है, जिसकी शुरुआत 1957 में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) द्वारा की गई थी। इसके बाद 1992 में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने भी इसे अपनाया। यह एक घंटे की ट्रेडिंग भारतीय परंपरा, आध्यात्मिकता और निवेश की सोच को जोड़ता है। यह मान्यता है कि इस शुभ मुहूर्त में किए गए निवेश से सालभर समृद्धि और धनवृद्धि बनी रहती है।
इस विशेष सेशन के पहले शाम 5:30 बजे से 5:40 बजे तक ब्लॉक डील सेशन होगा, और फिर 5:45 से 6:00 बजे तक प्री-ओपन सेशन चलेगा। इसके बाद मुख्य ट्रेडिंग सेशन 6:00 बजे से शुरू होकर 7:00 बजे तक चलेगा। इस दौरान स्टॉक्स में हलचल देखी जाती है और कई बार इस एक घंटे में निवेशकों को अच्छे रिटर्न भी मिलते हैं।
मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान खासतौर पर नए निवेशकों द्वारा ट्रेडिंग की जाती है क्योंकि यह उन्हें एक नई शुरुआत का मौका देता है। साथ ही, पुराने निवेशक भी इस शुभ घड़ी का लाभ उठाने के लिए पोर्टफोलियो में नए स्टॉक्स जोड़ते हैं।
प्रतीकात्मक छवि (फोटो सोर्स-इंटरनेट)
इस दिन व्यापारी अपने नए बहीखाते खोलते हैं, देवी लक्ष्मी की पूजा करते हैं और आर्थिक वर्ष की शुभ शुरुआत की कामना करते हैं। यही कारण है कि इस दिन का विशेष महत्व है और ट्रेडिंग सिर्फ लाभ के लिए नहीं, बल्कि एक सकारात्मक सोच और सांस्कृतिक परंपरा का भी हिस्सा होता है।
अगर आप शेयर बाजार में कदम रखने की सोच रहे हैं, तो मुहूर्त ट्रेडिंग आपके लिए एक आदर्श शुरुआत हो सकती है। बाजार में इस दौरान सकारात्मक माहौल बना रहता है और अधिकतर निवेशक सतर्क और शुभ भावनाओं के साथ स्टॉक्स खरीदते हैं।
Share Market: फेडरल रिजर्व बैठक और जीएसटी कटौती से सेंसेक्स 250 अंक ऊपर, शेयर बाजार में दिखा उत्साह
हालांकि निवेश से पहले थोड़ा रिसर्च जरूरी है। ऐसे स्टॉक्स का चुनाव करें जो मजबूत फंडामेंटल्स वाले हों और लंबी अवधि में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हों। इस तरह, मुहूर्त ट्रेडिंग सिर्फ एक रस्म नहीं, बल्कि एक सुनहरा अवसर बन सकता है।
Stock Market: यूएस फेड की ब्याज दर कटौती से भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी,क्या करे इन्वेस्टर्स?
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी सिर्फ़ सूचना के लिए है, यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।