

मारुति सुजुकी ने अपनी लोकप्रिय छोटी कारों की कीमतों में 1.29 लाख रुपये तक की कटौती का ऐलान किया है। यह बदलाव 22 सितंबर से लागू होंगे और हालिया GST सुधारों के चलते किए गए हैं। अब Maruti S-Presso कंपनी की सबसे सस्ती कार बन गई है।
Maruti Suzuki
New Delhi: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) ने ग्राहकों को बड़ी राहत देते हुए अपनी एंट्री-लेवल और कॉम्पैक्ट कारों की कीमतों में भारी कटौती का ऐलान किया है। कंपनी ने बताया कि 22 सितंबर 2025 से यह नई कीमतें प्रभावी होंगी। मारुति की लोकप्रिय कारें जैसे ऑल्टो K10, इग्निस, वैगनआर और एस-प्रेसो अब पहले से काफी सस्ती मिलेंगी।
क्यों मिलेगा आम जनता को फायदा?
इस फैसले के पीछे हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए जीएसटी (GST) सुधार बताए जा रहे हैं। मारुति सुजुकी ने स्पष्ट किया है कि जीएसटी के अंतर्गत बदलाव के बाद लागत में हुई कमी का प्रत्यक्ष लाभ ग्राहकों तक पहुंचाया जा रहा है।
फाइनल में आज होगी नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम की जंग, जानें मुकाबले से जुड़ी जानकारी
कंपनी का आधिकारिक बयान
मारुति सुजुकी की ओर से जारी प्रेस रिलीज़ में बताया गया है कि कंपनी हमेशा से उपभोक्ता केंद्रित नीति में विश्वास करती है। सीनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (सेल्स एंड मार्केटिंग) पार्थो बनर्जी ने कहा “हम चाहते हैं कि अधिक से अधिक ग्राहक आधुनिक टेक्नोलॉजी और विश्वसनीय कारों का लाभ उठा सकें। हाल ही में सरकार द्वारा किए गए जीएसटी सुधारों के चलते जो लागत में राहत मिली है, उसे हमने अपने ग्राहकों के साथ साझा करने का फैसला किया है।”
क्या चुनाव आयोग चुपचाप काट सकता है वोटर लिस्ट से नाम? जानिए नियम और हक की पूरी कहानी
किस कार की कीमत कितनी घटी?
नई कीमतों के तहत मारुति की कुछ कारों में 1.29 लाख रुपये तक की कटौती की गई है। सबसे ज्यादा कटौती Maruti S-Presso की कीमत में हुई है, जिसके कारण अब यह कंपनी की सबसे सस्ती कार बन गई है।
Maruti S-Presso: 3,49,900 रुपये से शुरू
Alto K10: 3,69,900 रुपये से शुरू
Wagon R: 4,98,900 रुपये से शुरू
Ignis: 5,35,100 रुपये से शुरू
ग्राहकों को मिलेगा सीधा लाभ
भारत में पहली बार कार खरीदने वाले ग्राहकों के लिए यह फैसला किसी तोहफे से कम नहीं है। खासकर मध्यम वर्ग और युवा खरीदारों को इससे बड़ा लाभ मिलेगा। छोटी कारों की कीमतों में इस तरह की कटौती से बाजार में मारुति की पकड़ और भी मजबूत होगी।
क्यों खास है यह फैसला?
यह फैसला ऐसे समय में आया है जब त्योहारी सीज़न नजदीक है और ग्राहक नई गाड़ियों की खरीदारी को प्राथमिकता देते हैं। ऐसे में कीमतों में कटौती से मारुति की बिक्री में उछाल आने की पूरी संभावना है। साथ ही, यह कदम प्रतिस्पर्धी कंपनियों पर भी दबाव बनाएगा, जिससे ऑटोमोबाइल सेक्टर में प्राइस वॉर की शुरुआत हो सकती है।