

वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में आज भाला फेंक का फाइनल मुकाबला होगा, जिसमें भारत के नीरज चोपड़ा, सचिन यादव और पाकिस्तान के अरशद नदीम शामिल हैं। नीरज और अरशद ने क्वालीफाइंग राउंड में शानदार प्रदर्शन कर फाइनल में जगह बनाई है।
नीरज चोपड़ा और अर्शद नदीम (Img: Internet)
Tokyo: भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक तनाव का असर खेल जगत पर भी दिख रहा है। हालांकि, खिलाड़ियों के करियर और खेल की गरिमा को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने मल्टी-टीम टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ मैचों का बहिष्कार न करने का निर्णय लिया है। इसी क्रम में, आज 18 सितंबर को वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाला फेंक फाइनल का आयोजन हो रहा है, जिसमें भारत के नीरज चोपड़ा और पाकिस्तान के अरशद नदीम दोनों क्वालीफाई कर चुके हैं।
नीरज चोपड़ा ने टोक्यो में हुए क्वालीफाइंग राउंड में शानदार प्रदर्शन किया। ग्रुप A में शामिल नीरज ने पहले प्रयास में ही 84.85 मीटर का भाला फेंक कर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। वहीं, पाकिस्तान के अरशद नदीम ग्रुप B में थे। उन्होंने अपने पहले प्रयास में 76.99 मीटर भाला फेंका, लेकिन आखिरी प्रयास में 85.28 मीटर की जबरदस्त थ्रो से फाइनल में क्वालीफाई किया।
नीरज चोपड़ा (Img: X)
भारत के दूसरे खिलाड़ी सचिन यादव ने भी 83.67 मीटर की थ्रो के साथ फाइनल में जगह बनाई है। इस साल के शीर्ष थ्रोअर में जर्मनी के जूलियन वेबर (91.51 मीटर) और ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स (93.07 मीटर) भी शामिल हैं। कुल मिलाकर टॉप 12 खिलाड़ियों के बीच कड़ा मुकाबला होने वाला है, जिसमें नीरज चोपड़ा, अरशद नदीम, सचिन यादव समेत विश्व के दिग्गज एथलीट शामिल हैं।
टोक्यो में हो रहे इस महाकुंभ का भाला फेंक फाइनल आज गुरुवार, 18 सितंबर को शाम 4 बजे (IST) शुरू होगा। भारत में इस फाइनल को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकेगा। इसके अलावा, JioHotstar ऐप और वेबसाइट पर भी फाइनल की लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध होगी।
यह भी पढ़ें- फिर बकवास करने पर उतरा पाकिस्तान, अब रमीज राजा ने पाइक्रॉफ्ट और भारत के लेकर कही ये बात
नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम के बीच यह मुकाबला न केवल खिलाड़ियों के लिए बल्कि दोनों देशों के लिए भी बड़ा महत्व रखता है। खेल के इस मंच पर दोनों के प्रदर्शन पर पूरी दुनिया की नजर रहेगी।