

मथुरा में एक बाइक अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गई और कुछ ही पलों में आग की लपटों में घिर गई। इस हादसे में दो युवक जिंदा जल गए। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर
मथुरा: यूपी के मथुरा जिले के थाना मांट क्षेत्र में देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे ने दो युवकों की जान ले ली। यह हादसा इतना भयावह था कि तेज रफ्तार अपाचे बाइक के विद्युत पोल से टकराते ही उसमें आग लग गई, जिससे दोनों युवक जिंदा जल गए।
जानकारी के अनुसार, बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे विद्युत पोल से टकराई और कुछ ही पलों में आग की लपटों ने बाइक को घेर लिया। दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, लेकिन शव इतने जल चुके थे कि पहचान असंभव थी। पुलिस ने सोशल मीडिया के जरिए तस्वीरें साझा कर मृतकों की पहचान की, जिसके बाद परिजनों ने उनकी शिनाख्त की। थाना प्रभारी जसवीर सिंह ने बताया कि मृतकों की पहचान लखन और भप्पा उर्फ तेजपाल के रूप में हुई, दोनों जहांगीरपुर निवासी थे। परिजनों के मुताबिक, दोनों ने उसी दिन नई अपाचे बाइक खरीदी थी और डेढ़ लाख रुपये नकद लेकर किसी जरूरी काम के लिए जा रहे थे, जो हादसे में जलकर राख हो गए।