हिंदी
सोनभद्र में अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट के खिलाफ स्थानीय लोगों का विरोध तेज हो गया है। प्रदूषण और लगातार फैल रही दुर्गंध से ग्रामीणों का जीना मुश्किल हो चुका है। लोगों ने प्लांट प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग करते हुए धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
Sonbhadra: सोनभद्र के डाला में स्थानीय लोगों ने अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। धरने में व्यापारियों ने भी अपनी दुकानें बंद कर हिस्सा लिया। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि प्लांट पिछले लगभग एक साल दस महीने से लगातार गीला और सूखा कचरा जला रहा है, जो बाहरी जिलों से लाया जाता है। इस कचरे के जलने से निकलने वाली दुर्गंध पूरे वातावरण को प्रदूषित कर रही है और नगरवासियों के स्वास्थ्य तथा जनजीवन पर गंभीर असर डाल रही है।
स्थानीय निवासियों, जन प्रतिनिधियों और समाजसेवियों ने विगत वर्षों में कई बार जिला प्रशासन को इस समस्या से अवगत कराया है। हालांकि, जांचें होने के बावजूद स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है। लोग बताते हैं कि जब अधिकारी निरीक्षण के लिए आते हैं, तो कंपनी उस दिन कचरा नहीं जलाती और दुर्गंध को छिपाने के लिए सेंट का छिड़काव कर देती है। इससे प्रशासन को गलत रिपोर्ट दी जाती है। कंपनी के जिम्मेदार अधिकारियों से संपर्क करने पर उनका फोन नहीं उठता, जिससे उनका पक्ष नहीं लिया जा सका।