हिंदी
गोरखपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र में सोमवार रात 90 वर्षीय मां और उनकी 60 वर्षीय बेटी की बेरहमी से हत्या ने इलाके में दहशत मचा दी। पुलिस ने हत्या के कई एंगल्स पर जांच शुरू की है। लूट की संभावना लगभग खारिज करते हुए प्राथमिक जांच में संपत्ति विवाद को मुख्य कारण माना जा रहा है।
Gorakhpur: गोरखपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र में सोमवार रात हुई दोहरी हत्या ने पूरे जिले को हिलाकर रख दिया। 90 वर्षीय शांति देवी और उनकी 60 वर्षीय बेटी विमला देवी को घर के अंदर ही धारदार और भारी हथियारों से बेरहमी से मारा गया। वारदात ने इलाके में खौफ और दहशत का माहौल बना दिया।
हत्या का खुलासा तब हुआ जब विमला देवी सुबह अपनी नौकरी पर नहीं पहुंचीं। वह रामा फर्नीचर पर पिछले आठ वर्षों से काम कर रही थीं। दुकान मालिक के कई कॉल न उठाने पर मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी। शाहपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घर का दरवाजा तोड़कर अंदर गई। घर में दोनों के शव अलग-अलग कमरों में पड़े थे, चारों तरफ खून फैला हुआ था। घटना की गंभीरता को देखते हुए डीआईजी, एसएसपी और सीओ सहित भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड ने खून के नमूने, फिंगरप्रिंट और संदिग्ध वस्तुएं कब्जे में लीं। प्राथमिक जांच में लूट की आशंका लगभग खारिज कर दी गई है। पुलिस अब संपत्ति विवाद के एंगल पर ध्यान केंद्रित कर रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और कई संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।