

डीएम संतोष कुमार शर्मा ने वनटांगिया ग्राम खुर्रमपुर का दौरा किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
महराजगंज: जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने रविवार को वनटांगिया ग्राम खुर्रमपुर का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने प्राथमिक विद्यालय परिसर में ग्राम चौपाल आयोजित की, जहां ग्रामीणों ने आवास, राशन, स्वास्थ्य, पेंशन, बिजली, सड़क, शौचालय और शिक्षा जैसी समस्याएं उठाईं। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल समाधान के लिए कहा। उन्होंने स्पष्ट किया कि वनटांगिया समाज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिल के करीब है और उनकी योजनाओं का लाभ इस समुदाय तक पहुंचाना प्रशासन की प्राथमिकता है।
उच्च प्राथमिक विद्यालय की निर्माण गुणवत्ता की शिकायत पर जांच समिति गठित की गई। जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाभार्थियों को गोल्डेन कार्ड वितरित किए। उन्होंने ग्रामीणों से लेखपाल, रोजगार सेवक, आंगनबाड़ी कार्यकत्री और आशा बहुओं की उपस्थिति की जानकारी ली, जिसमें ग्रामीणों ने संतोष जताया। जिलाधिकारी ने पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण किया और ग्रामीणों से एक पौधा अपनी मां के नाम पर लगाने की अपील की। चौपाल में जिला विकास अधिकारी, सीएमओ डॉ. श्रीकांत शुक्ला, एसडीएम प्रतीक्षा त्रिपाठी सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।