हिंदी
भीलवाड़ा के HRJ प्लाज़ा के पीछे स्थित ‘बिना नाम की गौशाला’ में गौवंश हरे चारे की बजाय कचरा खा रहे हैं। नगर निगम का ऑटो-टिपर रोज़ कचरा ढेर करता है, जिससे गायों की जान खतरे में है। स्थानीय लोग लगातार शिकायत कर रहे हैं। प्रशासन ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।
Bhilwara: शहर के बीचोंबीच HRJ प्लाज़ा के पीछे स्थित ‘बिना नाम की गौशाला’ नगर निगम की लापरवाही का बेजोड़ उदाहरण बन गई है। यहां गौवंश हरे चारे की जगह कचरा खा रहे हैं, जबकि निगम का ऑटो-टिपर रोज़ कचरा ढेर करता है और चला जाता है।
स्थानीय लोग और राहगीर लगातार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। तस्वीरों में स्पष्ट देखा जा सकता है कि प्लास्टिक, गंदगी और सड़ांध के बीच खड़ी गायें अपने लिए कचरा उठाती हैं, जिससे उनकी जान जोखिम में है। स्थानीय लोगों का कहना है कि निगम का टिपर रोज़ कचरा छोड़ कर चला जाता है और यही गौ-संरक्षण का तरीका बन गया है। राहगीरों और ग्रामीणों ने मांग की है कि HRJ प्लाज़ा क्षेत्र को डंपिंग ज़ोन बनाने पर तुरंत रोक लगाई जाए, कचरा निस्तारण सही तरीके से हो और प्लास्टिक व गंदगी खिलाने वालों पर जुर्माना लगाया जाए।